ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

अडानी कांड में मोदी जी के चुप्पी से लगता है कि वे देश के नहीं बल्कि अडानी के प्रधानमंत्री हैं : सुनील यादव

कटिहार। जिले के प्राणपुर स्थित प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भारत सरकार के कथित जनविरोधी रवैया व अलोकतांत्रिक कार्यशैली के खिलाफ कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रखंड प्रभारी सुनील कुमार यादव के नेतृत्व एवं प्रखंड अध्यक्ष मनोहर मंडल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। अपने सम्बोधन में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी व कांग्रेस पार्टी के प्राणपुर प्रखंड प्रभारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता साजिशन समाप्त करने की तीव्र निंदा करते हुए इसे अलोकतांत्रिक बताया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीस हजार करोड़ के कालाधन अदानी समूह में निवेश मामले के खिलाफ जांच की मांग करते हुए संयुक्त संसदीय कमिटी जेपीसी के गठन की पेशकश रखी। सबों ने देश में बढ़ती महंगाई का जमकर विरोध किया। पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुनील कुमार यादव ने कहा कि वर्त्तमान सरकार सब्सिडी के नाम पर खाद, बीज एवं कृषि उपकरणों के दाम लगातार बढ़ा रही है ऐसे में किसानों की आय दोगुनी करने की बात बेमानी है।यह भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा है। जिसे देशवासी उज्ज्वला योजना के रूप में भी देख रहे हैं जिसमें सब्सिडी के नाम पर मोदी सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा रही है जबकि 400-500 रुपया का गैस सिलेंडर 1000 रुपये के पार हो गया है। जिसका सीधा असर प्रत्येक देशवासी के रसोई पर पड़ा है। अपने विस्तृत संबोधन में अडानी कांड पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में मोदी जी के चुप्पी से लगता है कि वे देश के नहीं बल्कि अडानी के प्रधानमंत्री हैं। कांग्रेस नेता दिलीप विश्वास ने कहा कि धीरे-धीरे स्पष्ट होने लगा है कि अपनी राजनीतिक सत्ता बचाने व बनाये रखने के लिए संघ, भाजपा व मोदी सरकार ने लाखों-करोड़ों का भ्रष्टाचार करवाकर अडानी के रूप में आर्थिक सत्ता खड़ी की है। कार्यक्रम में शामिल विद्वान प्रो० विनोद यादव ने कहा कि दुनिया भर में तानाशाहों को जनता जवाब देती रही है। ताजा उदाहरण मोदी के मित्र अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प हैं। जो जेल भेजे गए हैं। जयनंदन मंडल ने कहा कि देश में चल रही तानाशाही के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियाँ कांग्रेस के नेतृत्व में एकजूट हो रही है। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि कल पूरा देश भाजपा के तानाशाही व अलोकतांत्रिक कार्यशैली के खिलाफ कांग्रेस के साथ होगा। कांग्रेस नेता मो०सऊद ने कहा कि भाजपा शासित विभिन्न राज्य सरकारों ने देश के तकरीबन साठ हजार स्कूलों को बंद कराया है ये मनुवादी चाहते हैं कि लोग पढ़े नहीं और अंधभक्त बने रहें। धरना-प्रदर्शन में शिवदेव झा, प्रखंड अध्यक्ष मनोहर मंडल, प्रो०आरएन मंडल, शम्भू शरण गुप्ता, सऊद मुखिया, राजेश रंजन मिश्रा, आनंद सिंह, मोहम्मद सरवर, मो०जमाल, मतीन, सोनू मंडल, मुजीबुर रहमान, पृथ्वी मंडल, शत्रुध्न यादव, अब्दुल वहाब, खगेश यादव, बंटी पासवान आदि कांग्रेसी शामिल थे। जबकि संचालन सऊद मुखिया ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.