नई दिल्ली । अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा इस सत्र में बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। साहा के हटने से साफ है कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अब समाप्त हो गया है। अब तक जो संकेत मिले हैं उससे साफ हो गया है कि साहा टीम इंडिया की भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। नये प्रबंधन ने चयनकर्ताओं को कहा है कि साह अभी विश्व के बेहतरीन विकेटकीपरों में शामिल हैं पर उसके भविष्य की योजना का हिस्सा नहीं हैं। इसी कारण 4 मार्च से मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में भी उनके नाम पर विचार नहीं होगा। टीम इंडिया के पास अभी ऋषभ पंत जैसा आक्रामक और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज है। इसके अलावा उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी को देखते हुए प्रबंधन ने साहा को बताया है कि टीम की योजनाओं में वह शामिल नहीं हैं क्योंकि ऋषभ के साथ कुछ नए विकल्प तैयार किये जाएंगे। ऐसे में भरत को अनुभव हासिल करने के लिए अवसर दिये जाएंगे। भरत ने 78 फर्स्ट क्लास मैच में 4200 से अधिक रन बनाए हैं। इसी को देखते हुए साहा ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली को बताया है कि वह निजी कारणों से इस सत्र में रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे। इसी कारण बंगाल टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.