ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

अधिवक्ता संघ का चुनाव आज , सभी तैयारियां पूरी।

कटिहार। व्यवहार न्यायालय जिला अधिवक्ता संघ चुनाव 2023 को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। मतदान मंगलवार 11 अप्रैल सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक होना है तथा मतगणना 12 अप्रैल को सुबह आठ बजे से होगा। इस संदर्भ में मुख्य चुनाव पदाधिकारी मुनीश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि दस पदों के लिए 30 प्रत्याशियों का चुनाव होना है। इसके लिए 82 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता संघ चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 951 है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री यादव ने बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव करवाने को लेकर चुनाव पदाधिकारी रमाकार मिश्रा, अमरेंद्र कुमार तथा समन्यवक पदाधिकारी अवधेश कुमार के अलावा 12 अन्य अधिवक्ताओं को चुनाव प्रक्रिया में लगाया गया है। इसके लिए चार बूथ बनाया गया है। वही हालांकि लाइब्रेरियन का एक पद पर सिर्फ एक ही उम्मीदवार अभिषेक कुमार ही है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री यादव ने बताया कि चुनाव में पूरी पारदर्शिता व मतदान के समय विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन से भी पुलिस बल की मांग की गई है। चुनाव पदाधिकारी के द्वारा संघ भवन में चिपकाए व बांधे गए पोस्टरों को अपनी देखरेख में हटवा दिया गया। यह भी निर्देश दिया गया है कि कोई भी प्रत्याशी अपना पोस्टर संघ भवन या उसके बाहर न टांगे नहीं तो उन पर कार्रवाई की जा सकती है। बार एसोसिएशन के चुनाव में महत्वपूर्ण पद अध्यक्ष व सचिव पद को लेकर कयासों का माहौल जारी है। हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.