जिलाधिकारी ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
जहानाबाद। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग को निदेश दिया कि पथ पूर्ण एवं ऐप्रोच के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निदेश दिया गया कि एन.एच.110 पर अनावश्यक विद्युत पोल को शीघ्र हटाना सुनिश्चित किया जाये तथा साथ ही कार्यपालक अभियंता, विद्युत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति करने का कार्य करेंगे। कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र संगठन अभियंत्रण को निदेश दिया गया कि जिले में महादलित विकास मिशन के तहत बनने वाले महादलित टोलों में महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निदेश दिया गया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन रतनी फरीदपुर एवं मोदनगंज का तथा ऑडिटोरियम, जहानाबाद का प्राक्कलन तैयार करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा भवन निर्माण निगम के उप महाप्रबंधक को निदेश दिया गया कि खेल भवन सह व्यायमशाला के चारदीवारी निर्माण का कार्य सुनिश्चित करें। इस कार्य में कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को सहयोग प्रदान करने का निदेश दिया गया।