कैटरिंग कंपनी पर लगाया 50 हजार का जुर्माना लगाया
भोपाल । हाल ही में प्रारंभ हुई तेज गति से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में खाना कम पडने के मामले में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पेारेशन (आईआरसीटीसी) ने कैटरिंग एजेंसी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।कैटरिंग कंपनी के अधिकारी, कर्मचारियों की गलती के कारण खाना कम पड़ा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों ट्रेन के एक कोच में खाना कम पड़ गया था, इसकी जानकारी जब आईआरसीटीसी को लगी तो आदेश जारी करते हुए नई दिल्ली के कैटरिंग एजेंसी के संचालक आरके एसोसिएट्स को सख्त चेतावनी दी है कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए। नहीं तो फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने जुर्माना की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा है कि एजेंसी के कर्मचारियों ने चलती ट्रेन में खाने की करंट बुकिंग ज्यादा ले ली थी। इस वजह से खाना कम पड़ गया और यात्रियों को असुविधा हुई। वंदे भारत के कोच नंबर सी 13 में खाना कम पड़ने की घटना को स्वीकार करते हुए कहा है कि सेवा प्रदाताओं से उन्हें जानकारी मिली है। उसके अनुसार निजामुद्दीन से कुल 281 यात्रियों ने ट्रेन में सफर शुरू किया था। इसके बाद 120 यात्री आगरा से, 210 ग्वालियर और 68 वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई झांसी से ट्रेन में सवार हुए थे। इस तरह कुल 679 यात्रियों को खाने की सुविधा प्रदान करना था। खाना कम पड जाने के कारण ट्रेन में सवार यात्रियों ने हंगामा खडा कर दिया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.