ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मोतिहारी। इनरव्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल में मनाया। सदर अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एस.एन .सिंह डॉ प्रीति गुप्ता, डॉक्टर सुरुचि स्मृति, डॉ शीतल नरूला, डॉ वंदना शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षित महिला दिवस बहुत ही अच्छी तरह से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की आईएसओ चंद्र लता वर्मा ने इनरव्हील प्रार्थना गाकर किया! क्लब की अध्यक्ष राखी साह ने सभी डॉक्टर का स्वागत किया और उन्होंने बताया कि इनरव्हील क्लब कौन-कौन से कार्य करती है और इनरव्हील की स्थापना कब हुई और मोतिहारी में भी इनरव्हील क्लब की स्थापना कब हुई इन सब बातों की जानकारी दी। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के प्रति जागरूक करना है। इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने सभी डॉक्टर्स को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया डॉ प्रीति गुप्ता ने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार और समय पर दवा और इंजेक्शन लगाने की बात कही। उन्होंने बतलाया की हम महिलाओं को अपने मां के गर्भ से ही मातृत्व की तैयारी करनी होती है और उन्होंने फल दाल चुकंदर आदि चीजों के सेवन करने पर विशेष बातें कहीं। वही डॉ शीतल नरूला ने बताया कि हर गर्भवती महिलाओं को हमेशा डॉक्टर के चेकअप में रहना चाहिए और 9 महीने में अपना विशेष ख्याल रखना चाहिए। क्लब की सचिव मीरा सिंह ने बताया कि हमें प्रधानमंत्री योजना के तहत कौन-कौन सी सुविधा मिलती है क्लब की पूर्व अध्यक्ष धीरा गुप्ता ने भी आज के दिन सभी गर्भवती महिलाओं को हार्दिक शुभकामना दी और उन्हें अपने स्वास्थ्य की पूरा ख्याल रखने की सलाह दी। क्लब की संरक्षिका राजकुमारी गुप्ता द्वारा गर्भवती महिलाओं को साफ सफाई का विशेष ख्याल रखने की जानकारी दी गई!इनरव्हील क्लब की तरफ से सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन युक्त फल और जूस वितरण किया गया। क्लब की पूर्व अध्यक्ष नूतन बालाजी ने सभी डॉक्टर्स और गर्भवती महिलाओं को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया। मौके पर क्लब की सदस्य आबिदा शमिम ,उषा कमल और अंजू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.