छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना 24 घंटे में आए 264 नए केस
देश में लगातार पैर पसार रहे कोरोना ने छत्तीसगढ़ में तहलका मचाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में हर कोने से नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 264 नए मामले सामने आए हैं. इसे के साथ राज्य में एक्टिव केस की संख्या 727 हो गई है. इससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग ने सभी जिलों जांच और बचाव के संबंध में तैयार रहने के लिए निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जिलों को बचाव और रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अधिकारियों से सैंपलों की जांच में तेजी लाने के लिए कहा गया है. यथासंभव आरटीपीसीआर जांच के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही आम लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाने के लिए कहा गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.