ब्रेकिंग
इज्तिमा की तैयारियां अंतिम चरण में, 25 हजार वालेंटियर संभालेंगे इंतजाम, क्लीन, ग्रीन के साथ प्लास्टि... घरों की दीवार तोड़ते हुए बिजली की खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, होटल के डायरेक्टर की मौत सीएम मोहन यादव को दही-मिश्री खिलाकर विदेश यात्रा पर किया रवाना, निवेश आमंत्रित करने ब्रिटेन-जर्मनी म... बैंक नोटिस आया, तो शख्स को पता चला कि वो 4 लाख के लोन में गारंटर है… दंपती ने झूठे हस्ताक्षर कर लगाय... आठवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, भाई घर पहुंचा तो फंदे पर लटकी मिली शिवपुरी में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, साथ में सोए बेटे ने देखा शव इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारी जिंदा जला नरसिंहपुर में पति ने रॉड से पीटकर की पत्नी की हत्या ,जानिए क्या है पूरा मामला कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग

बईया चिड़िया को किया बेघर, वन विभाग ने ठेकेदार पर एक करोड़ 12 लाख का जुर्माना ठोका 

0हरियाणा के झज्जर जिले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग ने लोहारी माइनर क्षेत्र में पेड़ों को तहस-नहस करने के एवज में एक ठेकेदार पर एक करोड़ 12 लाख का जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं ठेकेदार के करीब डेढ़ करोड़ रुपए के वाहनों को भी जब्त किया है। हरियाणा प्रदेश के इतिहास में वन विभाग द्वारा की गई यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। दरअसल कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लोहारी गांव के आसपास मनमाने तरीके से करीब 1500 पेड़ों को तहस-नहस कर दिया। इस पेड़ों पर बईया नाम की चिड़िया के घोंसले भी थे। कंपनी ने न सिर्फ पेड़ों को तहस नहस कर मिट्टी के नीचे दबा दिया। बल्कि परिंदों के घर भी छीन लिए। जिससे वन और प्रकृति को भारी नुकसान हुआ है। इसके बाद वन विभग ने ये बड़ी कार्रवाई की है।
कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी के केयरटेकर अविनाश सिंगल की देखरेख में कंपनी माइनर का निर्माण कर रही है। लेकिन गैरकानूनी तरीके से लोहारी आरक्षित वन क्षेत्र में कंपनी में करीब 1500 पेड़ उखाड़ दिए, तोड़ दिए और मिट्टी के नीचे दबा दिए। लोहारी माइनर क्षेत्र में वन विभाग का 20000 हेक्टेयर वन क्षेत्र आरक्षित है।
कंपनी ने माइनर के साथ लगती मिट्टी को बेचने का प्रयास किया। जिन पेड़ों को नष्ट किया गया उन पेड़ों पर ऐसी प्रजाति के पक्षियों का भी घोंसला था। जो अब कभी कभार और किसी जगह ही देखने को मिलती है। बईया नामक पक्षियों की प्रजाति लगातार विलुप्त होती जा रही है। इन पेड़ों पर उनका भी आशियाना था और यह प्रजाति अब हरियाणा प्रदेश में कहीं-कहीं ही दिखाई देती है। लेकिन कंपनी ने बईया चिड़िया को भी बेघर कर दिया।
विभाग के मुताबिक यह मामला बड़ा हो सकता है क्योंकि जिस कंपनी के पास माइनर का काम है। वह कंपनी पीछे गुरुग्राम से भी काम करती आ रही है और झज्जर का यह 9 किलोमीटर का एरिया था। जहां पर इन्होंने पेड़ों को नष्ट किया। झज्जर वन विभाग गुरुग्राम वन विभाग से भी संपर्क कर रहा है। अगर गुरुग्राम में भी कम्पनी ने ऐसा ही कारनामा किया होगा, तब जुर्माने की राशि बढ़ सकती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.