ब्रेकिंग
दूल्हा बने भैया निकले बारात लेकर, छोटा पहले ही भगा ले गया लड़की… शादी किसकी हुई? हाथ में संविधान की कॉपी लेकर प्रियंका गांधी ने ली संसद सदस्य की शपथ, राहुल के पीछे चौथी पंक्ति में ज... जब-जब मुख्यमंत्री चुनने में बीजेपी को लगे 72 घंटे, तब-तब सरप्राइज चेहरे की हुई एंट्री सम्भल हिंसा का मास्टरमाइंड कौन? जिसके एक इशारे पर दहल गया पूरा शहर… इन 7 एंगल पर हो रही जांच संभल हिंसा के लिए पुलिस जिम्मेदार, लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा: डिंपल यादव घर पर बना लें ये शैंपू, बाल बनेंगे हेल्दी, चमकदार और रेशम से मुलायम संभल मस्जिद विवाद के दो युवा किरदार, एक ने फरमान सुनाया और दूसरे ने अमल कराया 1.5 साल की दिल्लगी, फिर ब्याह लाया दूसरी दुल्हनिया… गर्लफ्रेंड ने किया विरोध तो कुल्हाड़ी से काट डाल... जमीन के लिए खून का प्यासा बना भतीजा, चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर सस्ते नहीं, महंगे घरों की बढ़ रही है डिमांड, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

उप विकास आयुक्त ने मांदिल पंचायत में विकास योजनाओं के विस्तार हेतु भ्रमण किया

जहानाबाद। उप विकास आयुक्त श्री परितोष कुमार ने मांदिल पंचायत में विकास योजनाओं के विस्तार हेतु पांच नई योजनाओं के लिए स्थल निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के दौरान मनरेगा से 14 लाख रुपए की लागत से 1500 वर्ग फीट में बनने वाले जीविका ग्राम संगठन भवन तथा 10 लाख रुपए की लागत से 2000 वर्ग फीट में बनने वाले आंगनवाड़ी भवन के लिए स्थल चिन्हित किया गया। इसके अलावा स्वच्छता समाधान केंद्र/अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के लिए भी 3000 वर्गफीट स्थल का चयन किया गया। योजनाओ के क्रियान्वयन हेतु चयनित स्थल का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु ग्राम पंचायत मांदिल के मुखिया को संबंधित अंचलाधिकारी से संपर्क करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में ही सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए प्लास्टिक कचरे के निस्तारण हेतु भी मांदिल पंचायत के पुराने पंचायत भवन में प्लास्टिक प्रबंधन इकाई लगाने का निर्णय लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि संबधित/ चिन्हित एजेंसी के साथ शीघ्र एकरारनामा करते हुए उक्त कार्य की मशीनें लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाय। निरीक्षण के क्रम में पुराने पंचायत भवन के पास खाली ज़मीन में एक इकाई गोबर्धन योजना के लिए भी 8000 वर्गफिट स्थल चिन्हित किया गया। इससे स्थानीय गोबर का इस्तेमाल कर खाद और गैस बनाया जायेगा, जिसकी आपूर्ति स्थानीय ग्रामीणों को की जाएगी। विदित हो कि इसी वर्ष जनवरी माह में सूबे के मुख्यमंत्री के द्वारा मांदिल नौका बिहार का शुभारंभ किया गया है। मांदिल पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित के लिए इन पांच नवचयनित योजनाओं के अलावा मनरेगा हाट के लिए भी उपयुक्त स्थल का चयन करने का निदेश पंचायत के मुखिया को दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा डा. बिकेश कुमार, जिला सलाहकार पिंकु कुमार, जिला समन्वयक माधवेन्द्र कुमार उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.