अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने विजय झा एवं सचिव बने रमेश जायसवाल
कटिहार। अधिवक्ता संघ के इलेक्शन का गिनती बुधवार को देर रात पूरा हो गया। जिसमे अध्यक्ष के रूप में पुनः विजय कुमार झा और सचिव के रूप में रमेश प्रसाद जयसवाल निर्वाचित हुए । अध्यक्ष के पद पर विजय झा ने पूर्व अध्यक्ष महानंद यादव को 70 मतों से हराया है तो वही सचिव रमेश जसवाल सत्यनारायण यादव को 16 मतों से पराजित किए। हालांकि कि अन्य पदों पर गिनती का कार्य जारी था ।कुल 30 पद के लिए चुनाव हुआ था। जिसमे लाइब्रेरियन के पद पर निर्विरोध अभिषेक कुमार चुने गए।
वही मिली जानकारी के अनुसार वाइस प्रेसिडेंट मीना शर्मा वासुदेव लश्कर राजकुमार वर्मा निर्वाचित हुए।
संघ में बुधवार को गिनती सुबह 8:00 बजे से ही निर्वाचन पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद यादव और उनकी टीम अवधेश कुमार ,अमरेंद्र कुमार, नितेश कुमार आदि की देखरेख में शुरू हुआ। 951 मतदाताओं में से 874 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया था। अध्यक्ष व सचिव के जीत पर अधिवक्ताओं ने उन्हें फूलवाला पहनाकर उनका स्वागत किया।
वही अधिवक्ता संघ के परिणाम की मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई थी ।जबकि परिणाम आने के बाद विजेता अधिवक्ताओ द्वारा एक दूसरे को अबीर लगाकर बधाई देने का सिलसिला जारी था।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ असंतोष वरीय अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए पुनः री वोटिंग हेतु आवेदन भी चुनाव पदाधिकारी को दिया है। नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को कटिहार व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता विजय कुमार पाठक, प्रवीण कुमार झा, राजेंद्र मिश्रा,संजय कुमार,अनील सिंह,संजय सिंह,शंकर सिंह, ऋषिकेश झा,जय प्रकाश मंडल, दामोदर झा,गुलाम सरवर आदि ने बधाई दिया है।