बच्चे को लेकर पत्नी ने पति के सामने रख दी शर्त
लंदन । कई बार होता है, कि पति-पत्नी का रिश्ता अच्छा चल रहा हो, लेकिन उन्हें अपने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों की जरुरत महसूस होती है। इसके बाद वे आपसी सहमति से मामले में कदम आगे बढ़ाते है। सोचिए अगर इनमें से कोई एक बच्चे के जन्म के लिए शर्त लगाने लगे, तब स्थिति कितनी अजीब होगी। कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ। जब शख्स ने पत्नी से बच्चे के जन्म को लेकर बात करनी चाही, तब पत्नी के पास एक ऐसी शर्त थी, जिसे पूरा करने के बारे में सोचकर ही पति सदमे में आ गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला एक बिजनेसवुमन है। उसका काम हफ्ते में 40 से 50 घंटे का होता है। इसके बाद जब उसके पति ने चाहा कि उनके परिवार में एक बच्चा आ जाए, तब पत्नी ने अपना दांव खेला। पत्नी का कहना था कि अगर पति अपना काम छोड़कर घर में बैठकर बच्चा पालने के लिए बिल्कुल तैयार है, तब ही इस फैसले पर आगे बढ़ना चाहिए। पत्नी ने बताया कि जैसे ही पति के सामने ये शर्त रखी गई, वहां धीरे-धीरे पीछे हटने लगा। चूंकि उस भी अपने पार्ट टाइम वर्क से प्यार है और बच्चे की जिम्मेदारी आसान नहीं होती, इसके बाद पति ने ही अपने कदम पीछे खींच लिए। महिला ने बताया कि वहां घर की ज्यादा इनकम लाती है, जबकि पति पार्ट टाइम काम करता है। बावजूद इसके जब घर पर रहकर बच्चे की देखभाल की बात आई, तब उस ये सही नहीं लगा। वहां काम छोड़कर ऐसा नहीं करना चाहता, फिर पत्नी से उम्मीद भी बेकार है क्योंकि उसका काम अच्छा चल रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.