छत्तीसगढ़ में मोतियाबिंद आपरेशन का बना नया रिकार्ड
छत्तीसगढ़ में मोतियाबिंद आपरेशन का नया रिकार्ड स्थापित हुआ है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में लोगों को नेत्र विकारों से मुक्ति दिलाने का काम मिशन मोड पर चल रहा है। राज्य में हाल ही में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में आंख की रोशनी लौटाने की कवायद में कुल एक लाख 67 हजार 716 आपरेशन किए गए हैं। इनमें एक लाख 35 हजार 113 मोतियाबिंद के और 32 हजार 603 आपरेशन आंख की दूसरी बीमारियों के हैं। नेत्र विकारों से पीड़ित 40 वर्ष से अधिक के 53 हजार 659 लोगों के और 37 हजार 302 बधाों को निश्शुल्केचश्मा भी इस दौरान प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रदेश भर के स्कूलों में जाकर दस लाख 77 हजार 577 बधाों के आंखों की जांच भी की है।
राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डा. सुभाष मिश्रा ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में प्रदेश में मोतियाबिंद के एक लाख 35 हजार 113 आपरेशन किए गए। यह राज्य में एक वर्ष में अब तक किया गया सर्वाधिक आपरेशन है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक लाख सात हजार 600 मोतियाबिंद आपरेशन का लक्ष्य रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग ने इस बेंचमार्क को पार करते हुए कुल एक लाख 35 हजार 113 आपरेशन किए हैं, जो कि लक्ष्य से 25 प्रतिशत ज्यादा है। मोतियाबिंद के साथ ही इस दौरान 32 हजार 603 आंख की अन्य बीमारियों के आपरेशन किए गए हैं।
फैक्ट फाइल
आंख के कुल आपरेशन- एक लाख 67 हजार 716
मोतियाबिंद- एक लाख 35 हजार 113
बच्चों की आंख की जांच-10 लाख 77 हजार 577
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.