कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, सात दिनों में मिले एक हजार से ज्यादा संक्रमित
रायपुर। अप्रैल माह में कोरोना के केस काफी बढ़े। पहले सप्ताह यानी 31 मार्च से छह अप्रैल तक जहां 324 कोरोना के केस आए हैं। वहीं दूसरे सप्ताह यानी सात अप्रैल से 13 अप्रैल में दोगुने से भी अधिक मामले 1259 कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोरोना वायरण का स्वरूप भी अब बदल गया है। लक्षण तो वही है, पर यह नुकसान अधिक नहीं पहुंचा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 7788 कोरोना सैंपलों की जिनोम सिक्वेंसिंग जांच कराई है। हाल ही के जांच में सामने आया है कि ओमिक्रान वायरस का स्वरूप थोड़ा बदल चुका है। लेकिन यह वायरस अधिक नुकसान नहीं पहुंचा रहा है। बदलते स्वरूप को समझने के लिए लैब में इसका अध्ययन भी शुरू किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.