4 मई को होगा पटना में संत सम्मेलन
पटना। अखिल भारतीय संत समिति के बैनर तले 4 मई को पटना के भीखम दास ठाकुर बारी में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।संत सम्मेलन में समिति के विस्तार और बिहार में मठ मंदिरों के विकास। सहित मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने पर विचार विमर्श किया जाएगा।
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री त्रिदंडी स्वामी जितेंद्र आनंद जी महाराज इस सम्मेलन मैं प्रमुख रूप से शिरकत करेंगे
अखिल भारतीय समिति की बिहार प्रदेश शाखा की एक बैठक आज भीखम दास ठाकुर बारी में समिति के प्रदेश महामंत्री स्वामी रंजीतआनंद जी की अध्क्षएता में हुई।इस बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने और सांग्ठनिक मुद्दों पर गंभीर चिंतन मनन किया गया बैठक में भीखम दास ठाकुर बारी के महंत जय नारायण दास जी संत समिति के प्रदेश संगठन मंत्री सह कार्यालय प्रभारी तुलसीदास गोस्वामी, शिवहर से आए आशुतोशानंद जी महाराज तथा समिति के मीडिया प्रभारी श्यामानंद जी इत्यादि ने भाग लिया।