न्याय दिलाने वाला ही बना गुनहगार, नाबालिग का अपहरण कर करता रहा दुष्कर्म
लुधियाना : नाबालिग का अपहरण कर उसे बंदी बनाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में थाना साहनेवाल पुलिस ने वकील को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पखोवाल रोड के ग्रीन एवेन्यू इलाके की गली नंबर 2 में दबिश देकर बंदी बना कर रखी नाबालिग को भी मुक्त करा लिया। आराेपित के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म तथा पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करके सोमवार उसे अदालत में पेश किया। जहां से दो दिन का रिमांड हासिल करने के बाद कड़ी पूछताछ की जा रही है।
इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह बोपाराय ने बताया कि उसकी पहचान किला रायपुर निवासी एडवोकेट राजिंदर सिंह उर्फ गोरा (52) के रूप में हुई। पुलिस ने जुगियाना की काका कालोनी निवासी व्यक्ति की शिकायत पर उसके खिलाफ उक्त केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया तीन साल पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था। उसके क्लेम संबंधी कोर्ट में केस चल रहा है। एडवोकेट राजिंदर सिंह उस केस की पैरवी कर रहा है। शिकायतकर्ता की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी भी केस की पैरवी संबंधी उक्त वकील के पास जाती रही।
इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जब आरोपित के ग्रीन एवेन्यू स्थित किराए के मकान में दबिश दी तो वहां से नाबालिग मिल गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे जबरदस्ती वहां बंद करके रखा गया था। आरोपित लगातार 5 दिन उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा था। इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अब तक का रिकॉर्ड चेक करने पर पता चला है कि आरोपित पुराना महारथी है। इससे पहले उस पर दुष्कर्म, लूटपाट तथा नशा तस्करी के 8 केस दर्ज हैं। जिनमें वो जेल काट चुका है। उसकी एलएलबी की डिग्री चेक की जाएगी। बार एसोसिएशन से भी उसके बारे में जानकारी मांगी जाएगी और उसका लाइसेंस कैंसिल कराने के लिए लिखा जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.