जिलाधिकारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की
जहानाबाद। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका के साथ आई.सी डी.एस कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निदेश दिया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि पोषक क्षेत्र का सर्वे कर इस योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित किया जाये। बच्चों दर में गिरावट दर होने पर असंतोष व्यक्त किया एवं डैश बोर्ड पर SAM/MAM बच्चों की इंट्री करने पर जोर दिया गया। सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को पुन: प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण की समीक्षा की गई तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा मानक से कम निरीक्षण में पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा भविष्य में सुधार करने के लिए चेतावनी दी गई। जिलाधिकारी ने सभी सेविकाओं को निदेश दिया कि जिले आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन प्रातः 07:00 बजे से 10:30 बजे तक अगले आदेश तक किया जाएगा। इसके साथ ही सभी महिला पर्यवेक्षिका को निदेश दिया गया कि गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई तथा निदेश दिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण को पूर्ण करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पूर्ण करायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में निदेश दिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर खराब चापाकलों का अविलंब मरम्मति किया जाए तथा पेयजल की व्यवस्था किया जाए।