ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

महिला पर्वतारोही ने वीरान गुफा में अकेले रहकर गुजारे 500 दिन, ‎तोड़ा ‎‎‎विश्व रिकार्ड

मैड्रिड । स्पेन की 50 साल की महिला एथलीट ने वीरान गुफा में सर्वा‎‎‎धिक ‎दिन रहकर ‎‎विश्व ‎रिकार्ड तोड़ ‎दिया है। बीट्रीज़ फ्लेमिनी नाम की इस म‎हिला को शुक्रवार को एक वीरान गुफा से 500 दिन बाद बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार फ्लेमिनी 70 मीटर गहरी गुफा में एक ह्यूमन एक्सपेरिमेंट के लिए रह रही थीं। इस दौरान बाहर दुनिया से उनका संपर्क नाम मात्र का था। यह गुफा स्पेन के ग्रेनाडा शहर के दूरदराज के इलाके में स्थित है। बाहर निकलने पर फ्लेमिनी काला चश्मा पहने हुई थीं, उन्हें सूरज की रोशनी में आने के लिए खुद को एडजस्ट करना पड़ा। फ्लेमिनी ने गुफा से बाहर निकलने के बाद कहा कि समय बीत चुका था और वह बाहर नहीं निकलना चाहती थीं। फ्लेमिनी ने कहा कि जब वे मुझे लेने आए, तो मैं सो रही थी। मुझे लगा कि कुछ हुआ है। मैंने कहा- इतना पहले, निश्चित ही आप मुझे लेने नहीं आए हैं। मैंने अभी तक अपनी किताब पूरी नहीं की है। इसके बाद फ्लेमिनी की सपोर्ट टीम ने कहा कि उन्होंने प्रयोग के दौरान एक गुफा में सबसे लंबे समय तक रहने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, फ्लेमिनी वैज्ञानिकों की निगरानी में मानव मन और सर्कैडियन रिदम का अध्ययन करने गुफा में गईं थीं। इस दौरान उन्होंने एक किताब लिखने की भी शुरुआत की थी। फ्लेमिनी जब 48 साल की थीं, तब उन्होंने गुफा में प्रवेश किया था। इसके बाद उन्होंने अपने दो जन्मदिन गुफा में ही मनाया। फ्लेमिनी ने शनिवार 20 नवंबर 2021 को अपने चुनौतीपूर्ण सफर को शुरू किया था। फ्लेमिनी ने गुफा में तब प्रवेश किया था, जब यूक्रेन युद्ध अभी शुरू नहीं हुआ था, स्पेन में कोविड मास्क की अनिवार्यता को खत्म नहीं किया गया था और ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु नहीं हुई थी। हालां‎कि फ्लेमिनी एक राउटर की मरम्मत के इंतजार में एक टेंट में अलग-थलग रह रही थीं। इस राउटर की मदद से वह अपनी टीम को ऑडियो और वीडियो भेजती थीं कि वह कैस रह रही हैं। शुक्रवार को उनकी टीम ने स्वागत किया और उन्हें गले से लगा लिया। यह पूछे जाने पर कि क्या उसने कभी पैनिक बटन दबाने या गुफा छोड़ने के बारे में सोचा है, उसने जवाब दिया: कभी नहीं। वास्तव में मैं बाहर नहीं आना चाहती थी। फ्लेमिनी ने गुफा में रहने के दौरान अपना समय पेंटिंग और ड्राइंग और ऊनी टोपी की बुनाई में बिताया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.