चांद के दीदार हुए तो शनिवार को मनाई जाएगी ईद
ग्वालियर । पवित्र रमजान का अलविदा जुमे की विशेष नमाज नगर की प्रमुख मस्जिदों में अदा की जाएगी। शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी ने बताया कि नगर में ईद के त्योहार की तैयारी शुरु हो गईं। अलविदा जुमे के दिन चांद के दीदर होने पर ईद शनिवार को मनाई जाएगी। अगर चांद के दीदर नहीं हुये तो ईद एक दिन आगे बढ़ सकती है। नगर में ईद की तैयारियां शुरु हो गईं है। मीठी ईद के लिये खुशी का माहौल है।
ईद के लिये घरों की साफ-सफाई की गईं हैं और सिवाईं बनाईं गईं हैं। बाजार में सिवाईंयों के साथ फैनी उपलब्ध हैं। दरगाह हजरत ख्वाजा खानून पर खत्म शबीना शरीफ आज। रमजान शरीफ के मुबारक महीने में दरगाह हजरत ख्वाजा खानून पर चल रहा शबीना शरीफ गुरुवार को रात ग्यारह बजे खत्म होगा। दरगाह के नायब सज्जादा नशीन डाँ एजाज खानूनी ने बताया कि रमजान शरीफ में हाफिज जनाब हासिम रसा साहब द्बारा दरगाह की मस्जिद मेंहाफिज जनाब साजिद अली साहब व् तराबीह पढाई गई और कुरान पाक पूरा किया गया। शबीना शरीफ में तीन रात में खत्म कुरान शरीफ करेंगे। इस मौके पर “ जश्ने हमीद रे अ में खत्म शबीना शरीफ होकर दावते सेहरी होगी जिसमें सब के लिए लंगर आम चलेगा। दरगाह के सज्जादा नशीन हजरत ख़्वाजा राशिद खानूनी साहब खास दुआ करेंगे और शहर के पचास हाफिज साहेबान को चादर, तबर्रुक और उपहार देकर सम्मानित करेंगे। दरगाह हजरत ख़्वाजा खानून पर पूरे रमजान शरीफ में रोजा अफ्तार का इन्तजाम किया गया है। हर जुमेरात को लंगर आम होता है। आखिरी जुमेरात को दरगाह पर सालभर चढाई गई चादरें जरूरतमन्दो को बांटी जाती हैं। आज आखिरी जुमेरात होने से चादरों का वितरण भी होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.