चित्रों आलेखों के माध्यम से अंबेडकर की जीवनी की प्रस्तुति
अंबेडकर जयंती के दिन समारोह के बाद बच्चों को दिया गया था प्रोजेक्ट वर्क
कल्याणपुर। राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में आज चेतना सत्र के दरमियान विगत दिनों अंबेडकर जयंती के अवसर पर बच्चों को दिए गए प्रोजेक्ट वर्क की प्रस्तुति की गई। वर्ग पंचम से लेकर 10 तक के छात्र-छात्राओं ने चित्रों और आलेखों के माध्यम से डॉक्टर अंबेडकर की जीवनी को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। इन प्रोजेक्टों की जांच होने के बाद सर्वश्रेष्ठ तीन वर्क को मेडल पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रों के इस कार्य को अपने उद्बोधन से प्रोत्साहित किया।