नानी घर जाने के दौरान युवती की ट्रेन से गिरकर हुई मौत
पटना। बाढ़ रेल थाना अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के हसनचक गांव के पास एक युवती की ट्रेन से गिरने के बाद मौत हो गई। सूचना मिलने पर बाढ़ रेल थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में ले गई, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। युवती की पहचान नालंदा जिला के थरथरी गांव निवासी निकिता नंदिनी के रूप में हुई है। पुत्री की शव को ले जाने आए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में उसके पिता ने बताया कि उसकी पुत्री निकिता नंदिनी पढ़ने लिखने ने बहुत तेज थी। सीबीएसई बोर्ड में अच्छा रैंक लाई थी और शिक्षा मंत्री से पुरस्कार भी प्राप्त की थी। ग्रेजुएशन में वो कॉमर्स में प्रथम श्रेणी से पास कर मास्टर डिग्री के साथ वह आईएएस की तैयारी कर रही थी। लेकिन कभी कभी उसका दिमाग अस्थिर हो जाता था, जिसके कारण कभी वह नानी के यहां, कभी घर आते जाते रहती थी। इसी क्रम में वह नानी घर मेवड़ा जा रही थी। वह बख्तियारपुर से टाटा सुपर से बाढ़ आ रही थी और बाढ़ उतरकर वह अपने नानी घर मेवडा जाती, लेकिन तभी वह हसनचक के पास ट्रेन से गिर गई और उसकी मौत हो गई। उनके पिता ने बताया कि वे उसकी शादी की भी बात कर रहे थे। लेकिन इस तरह की घटना होने के बाद सभी सदमे में है।