ब्रेकिंग
घरों की दीवार तोड़ते हुए बिजली की खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, होटल के डायरेक्टर की मौत सीएम मोहन यादव को दही-मिश्री खिलाकर विदेश यात्रा पर किया रवाना, निवेश आमंत्रित करने ब्रिटेन-जर्मनी म... बैंक नोटिस आया, तो शख्स को पता चला कि वो 4 लाख के लोन में गारंटर है… दंपती ने झूठे हस्ताक्षर कर लगाय... आठवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, भाई घर पहुंचा तो फंदे पर लटकी मिली शिवपुरी में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, साथ में सोए बेटे ने देखा शव इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारी जिंदा जला नरसिंहपुर में पति ने रॉड से पीटकर की पत्नी की हत्या ,जानिए क्या है पूरा मामला कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के उपस्थिति में वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण किया गया

अरवल। जिलाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उपस्थिति में ई०वी०एम०/ वी०वी०पैट वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा कार्यरत सी०सी०टी०वी० के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। इस संबंध में बताया गया कि सी०सी०टी०वी० सुचारू रूप से कार्यरत है। जिलधिकारी द्वारा मेन स्विच तार कनेक्शन को सुव्यवस्थित करने हेतु निदेशित किया गया। जिलाधिकारी ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी से अधिष्ठापित अग्निशमन यंत्र के समय सीमा समाप्ति की जानकारी ली गयी। जिला अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी भी अग्निशमन यंत्र की समाप्ति अभी नहीं हुई है। सभी यंत्र कार्यरत है। निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया गया। कुछ बैलेट यूनिट ई०वी०एम० गोदाम में बने हुए रैक पर रखे होने पर जिलाधिकारी द्वारा स्टील ट्रक में रखे जाने हेतु निदेशित किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ई०वी०एम०/ वी०वी०पैट वेयरहाउस की सुरक्षा हेतु प्रतिनियुक्त बलों से उनकी संख्या एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सुरक्षा प्रभारी द्वारा बताया गया कि सब कुछ सामान्य है। राजनैतिक दलों के की उपस्थिति में गोदाम को सील किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.