ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

भारत के इन शहरों में एंट्री पाने के लिए भारतीयों को भी लेना पड़ेगा परमिट

भारत एक ऐसा देश है जहां सांस्कृतिक विविधता और समृद्ध विरासत देखने को मिलती है। यह एक ऐसी जगह है जहां एक्सप्लोर करने को काफी कुछ है, इसलिए घूमने के शौकीन लोगों की लिस्ट में भारत जरूर शामिल होता है। यहां एक शहर से दूसरे तक पहुंचना न सिर्फ आसान है, बल्कि कम से कम पैसों में भी पहुंचा जा सकता है। हालांकि, भारत के सभी राज्यों और यूनियन टेरिटरी तक पहुंचना एक जैसा नहीं है। ऐसी कई जगहें हैं जहां जाने के लिए भारतीयों को भी खास परमिट की जरूरत पड़ती है। तो आइए जानें कि किन जगहों पर जानें कि लिए इनर लोन पर्मिशन (ILP) की जरूरत पड़ती है।

इनर लाइन पर्मिशन क्या है?

यह कोई नया नियम नहीं है, लेकिन लंबे समय से है। इस परमिट की आवश्यकता तब होती है, जब लोग संवेदनशील क्षेत्रों की यात्रा कर रहे होते हैं, जो अन्य देशों के साथ सीमा साझा करते हैं। इससे पर्यटकों की सुरक्षा में मदद मिलती है, लोगों की आवाजाही का प्रबंधन हो पाता है और सबसे जरूरी, जनजातीय समुदाय को नुकसान नहीं पहुंचता।

6 जगहें पर जाने के लिए भारतीयों को भी चाहिए होता है परमिट

अरुणाचल प्रदेश

संस्कृति से समृद्ध यह उत्तर पूर्वी राज्य, चीन, भूटान और म्यांमार के साथ अपनी सीमा साझा करता है। अगर यहां घूमने की इच्छा रखते हैं, तो रेजिडेंट कमिश्नर, अरुणाचल प्रदेश सरकार से अपना परमिट प्राप्त करना होगा। जो आपको कोलकाता, शिलॉन्ग, गुवाहाटी और दिल्ली से मिल जाएगा। इस खूबसूरत राज्य की कुछ जगहों को सुरक्षित रखने के लिए ILP बनाया गया है, जिसकी कीमत प्रति व्यक्ति 100 रुपए है, जिसका इस्तेमाल 30 दिनों तक किया जा सकता है।

नागालैंड

यह राज्य कई जनजातियों का घर है, जिसका बॉर्डर मयंमार के साथ लगता है। इसलिए यहां के इलाकों को संवेदनशील माना जाता है, खासकर सैलानियों के लिए। नागालैंड घूमने के लिए आपको उप आयुक्त से ILP लेना होगा, जो दिल्ली, कोलकाता, कोहिमा, दीमापुर, शिलॉन्ग और मोकोकचुंग से मिल सकता है।

लक्षद्वीप

भारत का एक ऐसा द्वीप, जिसे कम ही एक्सप्लोर किया गया है। लक्षद्वीप भारत के रत्न से कम नहीं है, यह जगह अपने खूबसूरत समुद्र तटों, साफ नीले पानी और स्वादिष्ट खाने के लिए जानी जाती है। हालांकि, इस यूनियन टेरीटरी में प्रवेश करने के लिए आपको खास पर्मिट और पुलिस से क्लीयरेंस सर्टिफिकेट चाहिए होगा।

मिजोरम

भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र का एक और खूबसूरत राज्य, मिजोरम का बॉर्डर मयंमार और बांग्लादेश से मिलता है। यह राज्य भी कई जनजातियों का घर है। यहां घूमने के लिए आईएलपी यहां संपर्क अधिकारी, मिजोरम सरकार से लिया जा सकता है, जो सिलचर, कोलकाता, शिलांग, दिल्ली और गुवाहाटी से मिल सकता है। अगर आप फ्लाइट से सफर कर रहे हैं, तो आपको आइजोल पहुंचने पर एयरपोर्ट से सुरक्षा अधिकारी से विशेष पास मिल सकता है।

सिक्कम

सिक्कम खूबसूरत मैदानों, शानदार व्यंजनों, कई मठों, क्रिस्टल झीलों और आकर्षक दृश्यों का राज्य है। भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक, सिक्कम में ऐसी खूबसूरती बसी है, जो आपने शायद ही कभी देखी हो। सिक्कम जाने पर अक्सर लोग सबसे ऊंचे पॉइन्ट पर भी जाना चाहते हैं, जिसके लिए पर्मिट की जरूरत पड़ती है। त्सोमगो बाबा मंदिर यात्रा, सिंगालीला ट्रेक, नाथला पास, द्ज़ोंगरी ट्रेक, थंगु-चोप्टा घाटी यात्रा, युमेसमडोंग, युमथांग और जीरो पॉइंट यात्रा और गुरुडोगमार झील के लिए स्पेशल पास की जरूरत होती है। परमिट पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जारी किया जाता है, जिसे बागडोगरा हवाई अड्डे और रंगपोचेकपोस्ट से लिया जा सकता है।

लद्दाख

यह भारत का एक ऐसा हिस्सा है जिसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं। लद्दाख सभी घुमकड़ों की बकेट लिस्ट का हिस्सा होता है। हालांकि, अगर आप नुब्रा घाटी, खारदुंग ला दर्रा, त्सो मोरीरी झील, पैंगोंग त्सो झील, दाह, हनु गांव, न्योमा, तुर्तुक, दिगार ला और तंग्यार जाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए इनर लाइन पर्मिट (ILP) की जरूरत होगी।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.