ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से ईद दी शुभकामनाएं

जहानाबाद। ईद उल फितर के अवसर पर जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक रंजन ने जिलावासियों को शुभकामना दिया। इसके साथ ही बताया कि जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जगह जगह पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि ईद-उल-फितर पर्व के अवसर पर जिले में विशेष सतर्कता बरतने के लिए कुल 98 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है जो लोगों पर निरंतर नजर बनाये रखेंगे। इसके अतिरिक्त जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के कुछ संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है। जिसमें काको मोड़, अरवल मोड़, राजा बाजार, अस्पताल मोड़, कचहरी मोड़ (एरकी सहित), थाना रोड, ठाकुरबाड़ी, सट्टी मोड़, प्यारी मुहल्ला, जाफरगंज, अम्बेदकर चौक, कारगिल चौक एवं आसपास के स्थान शामिल हैं। जहाँ अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ अपने अपने शिफ्ट में गश्ती करेंगे। इन्हें तीन शिफ्ट मे प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निदेश दिया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, चौकीदार, दफादारो इत्यादि से ईदगाह एवं संवेदनशील स्थानों पर प्रतिनियुक्ति कर वहां की जानकारी प्राप्त करते रहेंगे तथा शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे। असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर भी नजर बनाए रखेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को प्रभावशाली बनाये रखने के लिए अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष संख्या 06114 – 223013 हैं। जिसके वरीय प्रभार मे अनुमंडल पदाधिकारी हैं। जिला नियंत्रण कक्ष में आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशामक वाहन को चालक के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आपसी द्वेष एवं अन्य अप्रिय घटना से घायल व्यक्तियों के त्वरित चिकित्सा की व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि जीवन रक्षक ऐम्बुलेंस सक्षम चिकित्सा दल के साथ प्रतिनियुक्त कर तैयार स्थिति में रखेंगे जो आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चौक चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट करने का निर्देश दिया है। ईद-उल-फितर के अवसर पर उप विकास आयुक्त एवं अपर पुलिस अधीक्षक जिले में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार मे रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने शरारती तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को बताया कि जिस प्रकार आप सभी ने जिले में होली, दूर्गापूजा, दीपावली, बकरीद, रामनवमी इत्यादि पर्व/त्योहारों में विधि व्यवस्था का संधारण करायें हैं, उसी प्रकार आप ईद-उल-फितर के त्योहार मे अपना कर्त्तव्य दृढ विश्वास एवं लगन के साथ करेंगें ताकि ईद त्योहार को जन साधारण शांतिपूर्ण वातावरण में मना सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.