पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
क्टर-63 कोतवाली पुलिस ने काल सेंटर संचालित कर नौकरी डाट काम के माध्यम से भिन्न-भिन्न कंपनियों में फर्जी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
कब्जे से बड़ी संख्या में नकदी और सामान बरामद हुआ है। आरोपित गिरोह बनाकर लोगों को ठगने का काम करते थे। इस गिरोह ने कुछ माह पहले किराये पर काल सेंटर खोलकर सैकड़ों लोगों से लाख रुपये की ठगी की है।
यह लोग पहले बेरोजगार लोगों का डाटा निकालते थे फिर फोन कर नौकरी का झांसा देते थे। डाक्यूमेंटेशन पूरा करने और प्रोसेसिंग फीस के रूप में हजारों रुपये लेते थे। इसके बाद फोन स्विच आफ कर लेते थे। आरोपित के कब्जे से लैपटाप, मोबाइल, सिम कार्ड, कार एवं संबंधित कागजातों की फोटो कापी, विभिन्न बैक एकाउंट स्टेटमेंट, आफर लेटर , फर्जी दस्तावेज मिले है।
इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इनके द्वारा जिन लोगों को ठगा गया है उनसे संपर्क किया जा रहा है। यही नहीं साइबर सेल के जरिए पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन लोगों को डाटा कहां से मिला है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.