नई दिल्ली। काशी दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्वेद महामंदिर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सदगुरु सदाफलदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। यहां वे विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करेने वाले हैं।
पीएम मोदी का काशी दौरा
बता दें कि पीएम मोदी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सोमवार को लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन किया। वहीं आज उन्होंने भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भी लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री मोदी बिहार और नागालैंड के डिप्टी सीएम के साथ असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के एक सम्मेलन में भी भाग लेंगे।रामलला के दर्शन के लिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का 15 दिसंबर को अयोध्या जाने का कार्यक्रम है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.