प्रो. शशिकला को नियम विरुद्ध बनाया था एमसीयू का अधिष्ठाता, यूजीसी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) भोपाल की अधिष्ठाता व न्यू मीडिया विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर पी शशिकला पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा ने उनकी पदस्थापना को लेकर आयोग में शिकायत की थी। प्रो. शशिकला वर्ष 2011 से अधिष्ठाता हैं। उनकी पदस्थापना को नियम विरुद्ध बताते हुए प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा ने शिकायत की थी।
उन्होंने इसमें कहा था कि उनके विरुद्ध राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में जांच चल रही है। उनका नाम एफआइआर में है। तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर बीके कुठियाला ने पदोन्नत किया था। उन्हें न्यू मीडिया विभाग का अध्यक्ष और अधिष्ठाता बनाया गया। जबकि, वे मीडिया व संचार शिक्षा के क्षेत्र से नहीं आती है। प्रो. मिश्रा ने उनके प्रकाशनों सहित पदोन्नति के अन्य मापदंडों की भी जांच करने के साथ पद से हटाने का अनुरोध किया था। आयोग ने पत्र पर संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अविनाश वाजपेयी से इस प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.