ब्रेकिंग
सम्भल हिंसा का मास्टरमाइंड कौन? जिसके एक इशारे पर दहल गया पूरा शहर… इन 7 एंगल पर हो रही जांच संभल हिंसा के लिए पुलिस जिम्मेदार, लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा: डिंपल यादव घर पर बना लें ये शैंपू, बाल बनेंगे हेल्दी, चमकदार और रेशम से मुलायम संभल मस्जिद विवाद के दो युवा किरदार, एक ने फरमान सुनाया और दूसरे ने अमल कराया 1.5 साल की दिल्लगी, फिर ब्याह लाया दूसरी दुल्हनिया… गर्लफ्रेंड ने किया विरोध तो कुल्हाड़ी से काट डाल... जमीन के लिए खून का प्यासा बना भतीजा, चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर सस्ते नहीं, महंगे घरों की बढ़ रही है डिमांड, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में...

श्री महाकाल महालोक में खास स्क्रीन पर दिखाएंगे उज्जैन की गौरव गाथा

उज्जैन ।  ‘श्री महाकाल महालोक’ में अब पानी की स्क्रीन पर ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के प्राकट्य और उज्जयिनी की गौरव गाथा दिखाएंगे। लाइट एंड साउंड शो के रूप में नजारा कैसा होगा, क्या कहानी होगी, इसे लेकर दिल्ली, मुंबई और गुजरात की कंपनियों ने मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड को सुझाव दिए हैं। बोर्ड ने सभी सुझावों की समीक्षा कर 32 करोड़ रुपये की विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर) बनवाना शुरू किया है। दावा है कि डीपीआर को स्वीकृति मिलते ही धरातल पर काम कराने को ठेकेदार फर्म का चयन किया जाएगा। बता दें कि उज्जैन में पर्यटन बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नव विस्तारित क्षेत्र ‘श्री महाकाल महालोक’ में लगातार नए आकर्षण जोड़े जा रही हैं। प्रथम चरण में शिव और शिव भक्तों की भव्य मूर्तियों की स्थापना करने के बाद अब प्राचीन रुद्रसागर में लाइट एंड साउंड शो दिखाने की तैयारी की जा रही है। राज्य शासन की मंशा अनुरूप उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी ने सिस्टम की स्थापना और संचालन का काम मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड से कराने की व्यवस्था जमाई है।

31 जुलाई से पहले प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य

तय हुआ है कि जो भी खर्च आएगा, वह स्मार्ट सिटी कंपनी चुकाएगी। इसी कड़ी में पर्यटन बोर्ड ने लाइट एंड साउंड शो के स्वरूप और कहानी को लेकर देशभर की फर्मों से सुझाव आमंत्रित किए थे। दिल्ली की दो, मुंबई, गुजरात की एक-एक फर्म ने सुझाव दिए। सभी के सुझावों को शामिल कर डीपीआर बनाने का काम शुरू कराया गया है। बोर्ड का कहना है कि डीपीआर मंजूर होते ही धरातल पर काम करने को निविदा निकाली जाएगी। 31 जुलाई से पहले प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य है।

पानी पर होने वाले लाइट एंड साउंड शो केवल रात में होगा। इसे देखने के लिए श्रद्धालु यहां रुकेंगे और तड़के भस्म आरती में शामिल होंगे। रूद्र सागर पर 6 मीटर चौड़ा और 200 मीटर लंबा पैदल पुल बनाया जा रहा है, जहां से एक बार में 500 लोग लाइट एंड साउंड शो देख सकेंगे। रूद्रसागर के पोस्ट कालम, महाकाल महालोक की थीम पर आधारित होंगे। पुल पर भी आकर्षक लाइट लगाई जाएगी।

मृदा फेज-1 का था प्रोजेक्ट, दो वर्ष से हो रही कोशिश

रूद्र सागर में लाइट एंड साउंड शो प्रोजेक्ट धरातल पर उतारने की कोशिश बीते दो वर्षों से हो रही है। ये प्रोजेक्ट महाकाल रुद्रसागर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एप्रोच (मृदा) फेज-1 का था। प्रोजेक्ट का स्वरूप कैसा हों, क्या कहानी हो, इसके लिए इओआइ (इनविटेशन फार एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट) अप्रैल- 2021 में आमंत्रित की गई थी। पहले रूद्रसागर की सफाई न होने से प्रोजेक्ट लंबित हुआ। उसके बाद रूद्रसागर के दूसरे हिस्से का विकास कार्य न होने से लंबित हुआ। विभागीय सूत्रों का कहना है कि रूद्रसागर के दूसरे हिस्से का काम पूरा होने पर ही लाइट एंड साउंड शो दिखाने की व्यवस्था शुरू हो पाएगी। दूसरे हिस्से का काम जुलाई- 2023 तक पूरा कराने का दावा उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी कर रही है।

यह भी जानिये

रुद्र सागर में लाइट एंड साउंड शो कराने के लिए क्षेत्र के सीवरेज सिस्टम को सुधारकर गया है। आसपास के घरों से आने वाले पानी को रुद्र सागर में मिलने से रोका गया है। रुद्र सागर का पानी हमेशा स्वच्छ रहे, इसके लिए अत्याधुनिक सिस्टम लगाकर इसमें नर्मदा, शिप्रा, गंभीर नदी का स्वच्छ पानी भरने की पाइपलाइन आधारित व्यवस्था बनाई गई है।

किनारों पर भगवान शिव और अन्य देवी-देवताओं की 190 से अधिक विशाल मूर्तियां स्थापित की हैं। लगभग 920 मीटर लंबी और 25 फीट ऊंची दीवार बनाकर शैल चित्र बनाए गए हैं। लैंडस्कैपिंग कर भगवान शिव को प्रिय पौधे रोपे गए हैं। पार्किंग, पेयजल, शौचालय सहित अन्य जन सुविधाओं का विस्तार किया गया है। ये सारे काम श्री महाकाल महालोक योजना अंतर्गत पहले चरण में 351 करोड़ 55 लाख रुपये से कराए गए हैं। दूसरे चरण में यहां 778 करोड़ 86 लाख रुपये से 18 काम कराए जा रहे हैं।

इन्होने कहा 

लाइट एंड शो के सेटअप की स्थापना और संचालन के लिए डीपीआर बनवाई जा रही है। धरातल पर काम करने को जल्द ही निविदा निकाली जाएगी। अगले कुछ सप्ताह बाद श्रद्धालु पानी की स्क्रीन पर उज्जयिनी की गौरव गाथा देख और सुन पाएंगे।

– विक्रम भारद्वाज, कार्यपालन यंत्री, पर्यटन बोर्ड

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.