IPL 2023 के बीच LSG की बढ़ी मुश्किलें, मार्क वुड पर्सनल कारणों के चलते स्वदेश लौटे
आईपीएल 2023 के 52वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायटंस को गुजरात टाइटंस 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद लखनऊ टीम की मुश्किलें और बढ़ गई है। बता दें कि लखनऊ सुपर जायटंस के लीड इंग्लिश बॉलर मार्क वुड पर्सनल कारणों के चलते स्वदेश लौट गए हैं।दरअसल, लखनऊ सुपर जायटंस के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले से ही धमाकेदार शुरुआत की थी। उन्होंने पहले मैच में ही 14 रन देकर कुल 5 विकेट चटकाए थे। वहीं, इस सीजन वुड ने अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में कुल 11 विकेट चटकाए हैं।हालांकि, आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला, लेकिन हाल ही में लखनऊ सुपर जायटंस ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की हैं, जिसमें मार्क वुड खुद बता रहे हैं कि वह अपने स्वदेश लौट रहे है। बता दें कि मार्क वुड पिता बनने वाले है और इस समय वह अपनी पत्नी साहा के साथ ज्यादा-से-ज्यादा समय बिताना चाहते हैं।वीडियो में मार्क वुड ने कहा, मैं अपनी बेटी के जन्म के लिए घर वापस जा रहा हूं। मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं टीम का साथ छोड़ रहा हूं, लेकिन घर जाने का कारण अच्छा है। उम्मीद करता हूं कि आप मुझे जल्द ही टीम के साथ फिर से देखें। मुझे माफ करिएगा मैंने 4 मैचों में ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया। मैंने कुछ विकेट जरूर लिए, लेकिन मुझे उम्मीद हैं मैं जल्द ये कर सकूं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.