गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग में, छह लोग झुलसे
बाड़मेर | चौहटन इलाके में शादी समारोह के दौरान गैस की भट्टी पर चाय बन रही थी, तभी गैस लीक होने से आग लगी और देखते ही देखते पूरे घर को लपटों ने आगोश में ले लिया। घर में रखे बेटियों की शादी के लिए रखे चार लाख रुपए नगद-गहने और राशन का सामान भी जल गया। आग ने अचानक इतना भयानक रूप ले लिया कि आसपास के तीन और घरों को भी आग ने चपेट में ले लिया।उस परिवार पर क्या बीत रही होगी, जिस घर में खुशियों का मेला लगा हो। घर की महिलाएं आंगन में मंगल गीत गा रही हों और हर तरफ हंसी-खुशी, उल्लास का माहौल हो। दो दिन बाद घर से दो-दो बेटियों की डोली उठने वाली हो, उन बेटियों के हल्दी और मेहंदी की रस्में की जा रही हों, इस दौरान अचानक देखते ही देखते पूरा घर आग की आगोश में समा जाता है। चारों और आग ही आग और एक झटके में पूरा परिवार आसमान के तले आ गया।मंगलवार को शादी के प्रोग्राम शुरू हो गए थे। बुधवार को दोपहर के समय में महिलाओं का संगीत प्रोग्राम चल रहा था। छोटे-छोटे बच्चे झोपड़ों में सो रहे थे। करीब तीन बजे घर पर आए मेहमानों के लिए घर मे बने छपरें के नीचे चाय बन रही थी। इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और अचानक आग लग गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.