समाज के वंचित वर्गों को विधिक सहायता दिलाकर लाभ पहुंचाने का कार्य करें : जिला जज
जहानाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार दिनांक 13 मई 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर डॉ राकेश कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद ने पारा विधिक स्वयंसेवकों से कहा कि समाज के अंतिम पायदान तक वंचित रहने वाले निर्धन एवं गरीब असहाय व्यक्तियों को ज्यादा लाभ दिलाने के लिए उनसे निरंतर संपर्क बनाकर प्राधिकार का विधिक सहायता दिलाने में अपनी भूमिका अदा करें। बहुत सारे गरीब लोग आर्थिक अभाव के कारण न्यायालय तक अपनी पहुंच नहीं बना पाते हैं और छोटे-छोटे मुकदमा का निपटारा कराने से वंचित रह जाते हैं उन सभी से घर-घर दस्तक जैसा वातावरण बना कर उनसे संपर्क स्थापित करें प्राधिकार की हर योजनाएं सहायता के बारे में जानकारी देकर प्राधिकार से जुड़ने के लिए उन्हें प्रेरित करें। जब गरीब लोगों का मामला निःशुल्क रूप से निपटारा होगा तभी हमारा समाज प्रगति करेगा सुलभ सहायता निशुल्क सहायता प्राधिकार का मिशन है और इस मिशन को पूरा करना हम सभी का दायित्व है। प्राधिकार सचिव अजय कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बतलाया की राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी अंतिम चरण में है आज भी 9 मामलों का निपटारा विभिन्न न्यायालय के लंबित मामलों का किया गया पारा विधिक स्वयंसेवक शशि भूषण कुमार सिन्हा, मनोरंजन कुमार, प्रतिमा कुमारी, ब्यूटी देवी, पन्नालाल, सुरेश सिंह, के सफल प्रयास से मामले के निपटारा में सहयोग किया गया। अब तक 82 मामलों का निपटारा केवल जहानाबाद व्यवहार न्यायालय के लंबित मामलों का हो चुका है और अन्य मामलों के निपटारे के लिए काफी गति से सभी लोग प्रयासरत हैं।