तहसील सिविल न्यायालयों में कुल 25 खंडपीठों का गठन
कटनी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायालय सहित जिले भर की 25 खण्ड पीठों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी धरमिन्दर सिंह राठौड जिला एवं सत्र न्यायालय में पूजन कर लोक अदालत का शुभारंभ किया।
लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, चैक बाउंस प्रकरण, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, भू-अर्जन के प्रकरण, राजस्व प्रकरण आदि का आपसी समझौते के आधार पर और प्री-लिटिगेशन के माध्यम से निराकरण कराया जा रहा है। प्रकरणों के निराकण के लिए जिला न्यायालय एवं समस्त तहसील सिविल न्यायालयों में कुल 25 खण्डपीठों का गठन किया गया है, जिनके समक्ष लगभग 6000 प्रकरणों को लोक अदालत में निराकरण को भेजा गया है। साथ ही बैंक रिकवरी, विद्युत बिल, पेयजल बिल से संबंधित लगभग 7000 से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का भी आपसी समझौते से निराकरण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त राजस्व न्यायालयों में भी लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 24 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.