आंगनबाड़ी पहुंचे कलेक्टर गुणवत्ता परखने बच्चों के साथ जमीन पर बैठ किया भोजन
भोपाल। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति जानने के लिए शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने निरीक्षण किया।उन्होंने यहां पर शासन द्वारा नन्हे – मुन्नों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सभी सुविधाओं के बारे में कार्यकर्ताओं से जानकारी ली। साथ ही उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को भी जाना।भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह बच्चाें के साथ ही जमीन पर बैठ गए। इतना ही नहीं उन्होंने बच्चों के साथ भोजन भी किया और बच्चों से पूछा कि उनको पहले वाला भोजन अच्छा लगता था या
फिर अभी जो मिल रहा है वह अच्छा लग रहा है। इस पर बच्चों ने वर्तमान में उपलब्ध कराए जा रहे भोजन को अच्छा बताया है।
तीन केंद्र पर पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर आशीष सिंह सबसे पहले शाहपुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और यहां पर निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी के चारों तरफ दीवार बननी चाहिए। इस पर कलेक्टर ने दीवार बनाने के निर्देश दिए है। वहीं अन्य तीन आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता को देखा। बता दें कि अक्षय पात्र फाउंडेशन के द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट के तहत 25 आंगनबाड़ी केंद्र पर भोजन आपूर्ति की शुरुआत की गई है। इसके अलावा कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के माता-पिता और बच्चों से बातचीत की।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी भी पहुंचे
जिले में कुछ महीने पहले महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी सुनील साेलंकी ने कार्यभार संभाला था, लेकिन उनको अब तक आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचकर इस तरह निरीक्षण करते हुए नहीं देखा गया था।जबकि
कलेक्टर आशीष सिंह को सिर्फ एक ही महीना कार्यभार संभाले हुआ है और वह आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और भोजन सहित तमाम व्यवस्थाएं देखी। इससे कार्यक्रम अधिकारी की कार्यशैली का अंदाजा लगाया जा सकता हैं।बता दें कि
यह तो शहरी क्षेत्र के केंद्र हैं, जबकि भोपाल से लगे और ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत अब भी सही नहीं है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.