ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

लाड़ली बहनों को भाजपा का संदेश – आधार कार्ड समग्र आइडी न दें कांग्रेस करेगी दुरुपयोग

भोपाल। कांग्रेस की नारी सम्मान योजना में महिलाओं से फार्म भरवाने के खिलाफ भाजपा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। वीडियो में महिलाओं से कहा गया है कि आप इस योजना के झांसे में न आएं, ऐसी कोई योजना अस्तित्व में ही नहीं है।

उन्हें यह भी समझाया जा रहा है कि आपका मोबाइल नंबर, समग्र आइडी और आधार कार्ड का कांग्रेस दुरुपयोग करेगी, इसे उन्हें न दें। फार्म भरवाकर आपके डेटा को बेच दिया जाएगा। इससे आप ठगी की शिकार हो सकती हैं। आपका अकाउंट खाली हो सकता है।

ठगों के फर्जीवाड़े से बचिए

प्रसारित हो रहे वीडियो में जनता को ठगों के फर्जीवाड़े से सावधान रहने की नसीहत दी जा रही है। वीडियो में कहा जा रहा है कि आधार कार्ड, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर अंजान व्यक्ति को मिल जाए, तो वह इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।

नारी सम्मान योजना के नाम पर कांग्रेस प्रदेशभर में जिस आवेदन को भरवा रही है, इस नाम की कोई योजना ही नहीं है, लेकिन 1500 रुपये का लालच दिखाकर महिलाओं से आधार, समग्र आइडी, मोबाइल नंबर जैसी गोपनीय जानकारी ली जा रही है। जब योजना ही नहीं है, तो इन जानकारियों को मांगने की वजह क्या है।

ये आपको लूटने की तैयारी है। यह गोपनीय जानकारी इंटरनेट के डार्क वर्ल्ड में ऊंचे दामों पर बिकती है। पहले यह जानकारी हैकर्स को बेची जाएगी और फिर हैकर्स आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं। ये सफल योजना की नकल है। क्यों चुनाव के ऐन पहले इन ठगों की बत्ती जली है। खुद सोचिए, समझिए और परखिए।

महिलाओं से कांग्रेस नौ मई से भरवा रही आवेदन पत्र

कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रदेश में सरकार बनने पर पार्टी नारी सम्मान योजना लागू करेगी। इसमें महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह और पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलिंडर दिया जाएगा। इसके लिए पूरे प्रदेश में नौ मई से आवेदन भरवाए जा रहे हैं।

इसकी शुरुआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ छिंदवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा क्षेत्र में महिला सम्मेलन से की, वहीं सभी जिला मुख्यालयों पर वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में महिलाओं से प्रतिदिन आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना लागू की है। इसमें 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके लिए एक करोड़ 25 लाख से अधिक महिलाओं ने पंजीयन कराया है। दस जून को सरकार इनके बैंक खातों में राशि जमा कराएगी।

इनका कहना है

भाजपा के हथकंडों से प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। जनता मन बना चुकी है। भाजपा अपने खिलाफ माहौल देखकर बौखला रही है इसलिए उल्टी-सीधी हरकतें कर रही है।

– केके मिश्रा अध्यक्ष मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.