सदर अस्पताल परिसर में मेडिकल कचरा में आग लगाने से लोगों के सेहत पर पड़ रहा है बुरा असर
सिविल सर्जन से बार-बार शिकायत के बावजूद भी नहीं बंद हो रहा है मेडिकल कचरा में आग लगाना
बिहारशरीफ। बिहारशरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 19 के वार्ड पार्षद पुष्पा देवी ने नालंदा के जिला पदाधिकारी को एक आवेदन देकर कहा है कि सदर अस्पताल, बिहारशरीफ के उतरी-पूर्वी छोर के बाड़ी के पास कई दिनों से लगातार अस्पताल का फेंके गए मेडिकल कचरा में बड़े स्तर पर आग लगाया जा रहा है, जिससे लोगों के सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा है कि अस्पताल के उस भाग में आसपास सघन आबादी है। मेडिकल कचरा में आग लगाने से कचरा के धुंआ एवं बदबू से आस-पास के लोग रात-दिन त्रस्त है। लोग रात मे सो नहीं पाते हैं। बच्चों एवं महिलाओं में उल्टी, खांसी, पेट में जलन एवं इन्फेक्शन फैल रहा है। घुआँ से लोगों के घर में गंदगी फैल रही है। तपती गर्मी में हवा से आग की तितकी से आसपास बड़ी दुर्घटना आग लगने से हो सकती है। वहाँ पर आसपास में बच्चों के स्कूल एवं कई कोचिंग संचालित होता है जो बुरी तरह प्रभावित है।
उन्होंने कहा कि उपर्युक्त विषय के संबंध