दो साइबर अपराधी, 11 एटीएम कार्ड, 12 मोबाईल सीम तथा चार मोबाईल सेट व 57000 रूपया के साथ गिरफ्तार
बिहारशरीफ।लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर मछली मार्केट के पास अवस्थित एच.डी.एफ.सी एटीएम में लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी को 11 एटीएम कार्ड, 12 मोबाईल सीम तथा चार मोबाईल सेट एवं 57000 रूपया के साथ बरामद किया है। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति घुसकर एटीएम से अवैध निकासी करने के फिराक में थें तत्तक्षण वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुये सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एच.डी.एफ.सी एटीएम के पास सशस्त्र बलों के साथ पहुँचे ,तो पुलिस की गाड़ी को देखकर दो संदिग्ध लड़के भाग कर छिपने का प्रयास किया, जिसे साथ के सशस्त्र बलों के साथ हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया तथा जमा तालाशी ली गयी तो एक लड़के ने अपना नाम राहुल कुमार सा०-जमुनानगर नूरसराय तथा दूसरे ने अपना नाम विष्णु यादव ग्राम सोलह नगला सिंधी फिरोजाबाद यूपी बतलाया ।तालाशी के क्रम में इनलोगों के पास से विभिन्न बैंकों के 11 एटीएम कार्ड, 12 मोबाईल सीम तथा चार मोबाईल सेट एवं उनलोगो