ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

हल्दी वायदा में अपर सर्किट बादाम और पिस्ता में गिरावट

 इंदौर। जीरा के बाद अब हल्दी में सट्टेबाजी हावी हो रही है। हल्दी वायदा में सोमवार को अपर सर्किट लग गया। मई हल्दी वायदा के सौदे 8100 और जून के सौदे 8400 में हो रहे हैं। वायदा की सट्टेबाजी से हल्दी हाजर में व्यापारी 5 से 10 रुपये दाम बढ़ाकर बोलने लगे हैं। हालांकि. ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिल रहा है। बादाम के कम इंपोर्ट और डालर की दर मजबूत होने के कारण आयात पड़तल ऊंची बैठने से पिछले दिनों आयातकों द्वारा दाम बढ़ा दिए गए थे, लेकिन ऊंचे दामों पर ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिल रहा है।

दरअसल, गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं, जिससे बादाम की डिमांड पर असर पड़ा है। यही वजह है कि बादाम की कीमतों में पुन: आंशिक गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में बादाम इंडिपेंडेंट घटकर 590-600, अमेरिकन 640 से 680, बेस्ट 715 से 720 रुपये प्रति किलो रह गई। हालांकि, ज्यादा मंदी की गुंजाइश कम है, क्योंकि पिछले महीने के आने वाले कंटेनर कम है और आगे भी कैलिफोर्निया से बादाम के कंटेनर कम ही आने की उम्मीद है। पिस्ता मोटा और नमकीन पिस्ते में भी ग्राहकी जैसी होना चाहिए वैसी नहीं है जबकि बाजार में स्टॉक अच्छा होने से कुछ व्यापारी भावों मे आंशिक कमी कर माल बेच रहे है। पिस्ता 1550-1750, नमकीन पिस्ता 950 से 1050 रुपये प्रति किलो रह गया।

नारियल में ग्राहकी बेहद कमजोर बनी हुई है। वहीं गर्मी अधिक होने के कारण नारियल जल्द खराब हो जाता है, जिसके चलते व्यापारी नारियल बेहद कम मंगवा रहे है। यहीं कारण है कि नारियल के दाम कमजोर मांग के बावजूद घट नहीं पा रहे हैं। नारियल की आवक एक गाड़ी की रही। खोपरा गोला और बूरे में ग्राहकी सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। खोपरा गोला बक्सा 120-135 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 2050-4100 रुपये प्रति (15 किलो) के भाव रहे। शकर में शीतल पेय निर्माताओं की पूछताछ अच्छी रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए है। शकर नीचे में 3750 व ऊपर में 3780 रुपये प्रति क्विंटल पर टिकी हुई है। शकर की आवक सात गाड़ी की बताई गई।

शकर-गुड़ के दाम – शकर 3750, ऊपर में 3780, गुड़ भेली 2900-3000, कटोरा 3100-3200, लड्डू 3400-3500, गिलास एक किलो 4100-4500 और मालवी गुड़ सुपर 3600-3700 रुपये। नारियल – 120 भरती 1600-1650, 160 भरती 1700-1800, 200 भरती 1800-1900, 250 भरती 1950-2000 रुपये बोरी। खोपरा गोला (बाक्स में)120-135 किलो और खोपरा बूरा 2050-4100 रुपये प्रति (15 किलो)। अल्पाहार हाईफैट (1 किलो) 2360, सच्चामोती (1 किलो) 2325 प्रति 15 किलो भरती।

फलाहारी के दाम – साबूदाना सच्चामोती एगमार्क (1 किलो) 8300, सच्चामोती एगमार्क (500 ग्राम) 8350 सच्चामोती (लूज) 7870 रुपये प्रति क्विंटल । सच्चासाबू एगमार्क (1 किलो) 8230, सच्चासाबू (500 ग्राम) 8290 रुपये क्विंटल और कुकरीजाकी लिटिल मोरधन 10470 रुपये। रायलरतन (1 किलो) 7920, रायलरतन (500 ग्राम) 7980 व रायल रतन लूज 7485, सच्चामोती रजिस्टर्ड (1किलो) 7820, सच्चामोती रजिस्टर्ड (500ग्राम) 7880, सच्चामोती रजिस्टर्ड लूज 7335, सच्चामोती मोरधन (आधा किलो) 9100। सिंघाड़ा छोटा 160 व बड़ा 180-185 रुपये प्रति किलो के भाव रहे।

पूजन सामग्री के दाम – देशी कपूर 600 से 800, ब्रांडेड कपूर 810 से 815, पूजा बादाम 85 से 92, बेस्ट 165 से 180, पूजा सुपारी 470-475, अरीठा 125-130, सिंदूर (25 किलो) 7300-7400 रुपये।

मसालों के दाम – हल्दी निजामाबाद 110 से 130, हल्दी लालगाय 165-170 , कालीमिर्च गारबल 511 से 515 एटम 520 से 525, मटरदाना 550 से 570 , जीरा राजस्थान 505 से 510, ऊंझा 515 से 525, बेस्ट 530 से 540, सौंफ मोटी 220से 228, मीडियम 240 से 256, बेस्ट 288 से 300, बारीक 240 से 275, लौंग चालू 725 से 735, बेस्ट 790 से 810-825, दालचीनी 245 से 265, जायफल 675 से 725 बेस्ट 800-825, जावत्री 2000-2050, बड़ी इलायची 725 से 775 बेस्ट 800 से 900, पत्थरफूल 345 से 380, बेस्ट 450-525, बाद्यान फूल 725 से 750, शाहजीरा खर 300 से 325, ग्रीन 440 से 470, तेजपान 90 से 97, नागकेसर 900-925, सौंठ 285 से 325, धोली मूसली 1425-1475, हींग 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 121- 50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, 111-50 ग्राम (डब्बी) 2850, पाउच में 10 ग्राम 2930, पावडर 850-900, सिंघाड़ा छोटा 98-110 बड़ा 125 हरी इलायची 1500-1700 मीडियम बोल्ड 1900 से 2100 बोल्ड 2200-2300 बेस्ट ए बोल्ड 2400-2425 और पानबार 1325-1425 सफेद तिल्ली 148-155 बेस्ट 155-160 रुपये।

सूखे मेवों के दाम – काजू डब्ल्यू 240 नंबर 770 से 800, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 700 से 725, काजू डब्ल्यू वन 680 से 690, काजू एस डब्ल्यू 300- 670 से 685, एसएस डब्ल्यू 665 से 670, काजू जेएच 680-705, टुकड़ी 651 से 680, बादाम इंडिपेंडेंट 590-600 अमेरिकन 640 से 680 बेस्ट 715 से 720, टांच 490-525, खसखस चालू 525-575, मीडियम 775-850 बेस्ट 975-1050 ए.बेस्ट 1100-1125, तरबूज मगज 470-480 बेस्ट 500-515, खारक 175 से 195, मीडियम 225 से 245, बेस्ट 285 से 300 ए.बेस्ट 335-350, किशमिश कंधारी 425 से 450, बेस्ट 485-550, इंडियन 160 से 190 बेस्ट 205 से 225 चारौली 1200 से 1250, बेस्ट 1300 से 1350, मुनक्का 650 से 750, बेस्ट 850 से 900, अंजीर 725 से 975, बेस्ट 1150से 1250, ए. बेस्ट 1350 से 1550, मखाना 375 से 440, मीडियम 485 से 550 बेस्ट 675-725, , केसर पैकिंग में 110-129, ब्रांडेड 140 पिस्ता मोटा 1550 से 1650 ईरानी 1750-1850 नमकीन पिस्ता 950 से 1050 अखरोट 400 से 450, बेस्ट 600 से 700, जर्दालू 250 से 300, बेस्ट 450 से 500 रुपये।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.