इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर बस-ट्रक की भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत सात यात्री घायल
बुरहानपुर। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक सहित सात यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।
निंबोला थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर बुरहानपुर से इंदौर के लिए बस रवाना हुई थी। बस असीरगढ़ के पास अंधे मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई! घटना के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे के लिए बस चालक जिम्मेदार था। बस अपनी साइड छोड़कर गलत साइड में चल रही थी! मृतक बस चालक का अभी नाम-पता ज्ञात नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही नईदुनिया ने जिले में दौड़ रही अनफिट और खटारा बसों को लेकर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि खरगोन हादसे के बाद भी परिवहन विभाग खटारा बसों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। खबरें प्रकाशित होने के बाद विभाग ने कार्रवाई तो शुरू की, लेकिन यह जुर्माने तक ही सिमट कर रह गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.