ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

मुखिया पुत्र की हत्या पर पीड़ित परिवार से मिले जाप सुप्रीमो

कटिहार। जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कटिहार दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने चुरली घाट गांव विनोदपुर पंचायत के मुखिया फरजाना खातून के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात किया। बताते चलें बीते दिनों मुखिया फरजाना खातून के पुत्र का अपराधी ने हत्या कर दिया था। जिसमें अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जबकि उनके भतीजा भी लापता हैं। जिसका चार दिन बीत जाने के बावजूद अब तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है। इसी को लेकर आज जाप सुप्रीमो उनके परिजनों से मिलते हुए इस घटना के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस मामले को लेकर आईजी एवं कटिहार पुलिस अधीक्षक से बात कर जल्द से जल्द मुखिया पुत्र के हत्या मामले में दोषी को गिरफ्तार करने एवं लापता उनके भतीजा को जल्द कुशल बरामद करने का भी मांग किया हैं। जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है अभी हाल में ही मुखिया फरजाना खातून के पुत्र की हत्या हुई हैं अब 4 दिन से उनके भतीजा भी लापता हो गए हैं जो कि काफी चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह बिहार के मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे और इस घटना में शामिल सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि हम परिजनों के साथ खड़े हैं। मौके पर जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान, वकील दास, कोढ़ा प्रखंड अध्यक्ष अनिल साह, फलका प्रखंड अध्यक्ष तफसील के अलावा अब्दुल सकीम, शुभम सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े नेता कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.