जिले के सभी पंचायतों में जल्द से जल्द अपशिष्ट प्रसंस्करण निर्माण कार्य पूर्ण करायें–डी.एम
जहानाबाद ! जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यो की समीक्षा की गईं। इस समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में 39 अपशिष्ट प्रसंस्करण का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसको 30 मई तक पूर्ण कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निदेेश दिया गया। मखदुमपुर, मोदनगंज, घोसी और जहानाबाद प्रखंड में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण हेतु भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बावजूद निर्माण कार्य की स्थिति दयनीय है। जिसके लिए संबधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया है। मोदनगंज एवं हुलासगंज प्रखंड में शौचालय निर्माण का भुगतान की प्रगति धीमी होने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निदेेश दिया गया की किसी भी परिस्थिति में भुगतान लंबित नही होना चाहिए। अगले एक सप्ताह में प्रगति सुधारते हुए जिला को सूचित करें। संपूर्ण स्वच्छता के लिए प्लास्टिक कचरे के निस्तारण हेतु जल्द से जल्द चयनित प्रखंडों में प्लास्टिक प्रसंस्करण की स्थापना और उसके संचालन हेतु संबंधित एजेंसी से एकरारनामा करते हुए अग्रतर कार्य हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेेश दिया गया। जिले में एक इकाई गोबरधन योजना हेतु मांदिल पंचायत में चिन्हित स्थल का जल्द से जल्द अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए अग्रतर प्रक्रिया करने हेतु जहानाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेेश दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए लक्षित 176 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण हेतु आवश्यकतानुसार पंचायतों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया। इसके साथ ही यह भी निदेश दिया गया है की पूर्व में निर्मित सभी सामुदायिक स्वच्छता परिसर को नियमित रूप से समुदाय द्वारा इस्तेमाल किए जाने की परिस्थिति में ही उस प्रखंड को नए सामुदायिक स्वच्छता परिसर हेतु राशि हस्तांतरित किये जायेंगे। लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत पंचायतों में निर्माण किए जाने वाले सामुदायिक सोक पीट, जंक्शन चैंबर तथा आउटलेट चैंबर निर्माण में धीमी प्रगति वाले प्रखंड हुलाशगंज, घोसी और मोदनगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट निदेेश दिया गया कि समानुपातिक साप्ताहिक प्रगति नही होने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जायेगा। एस.एल. डब्ल्यू.एम के तहत 88 ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित किए राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र अगले एक सप्ताह में जिला कार्यालय में जमा करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में सभी पंचायतों से कचरे का उठाव सुनिश्चित कराने एवं पंचायतों को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छता से समृद्धि कार्यक्रम के तहत लगातार आई.पी.सी बी.सी.सी किया जाना है। जिसके लिए प्रत्येक माह में 15 से 24 तारीख तक थीम आधारित गतिविधि किया जाना है जिसके लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल बनाया गया है। साथ ही सभी संबंधित विभागों एवं हितधारकों के साथ मिलकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाना है । पंचायतों के सभी घरों से सुविधा शुल्क लेने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूक्ष्म योजना बनाकर सामुदायिक उत्प्रेरण किया जाना है। इसके साथ ही लगातार फॉलो अप करते हुए सभी पंचायतों के सभी वार्ड से स्वच्छता सेवा शुल्क लिए जाने हेतु निदेश दिया गया। इस बैठक में परितोष कुमार उप विकास आयुक्त , गुलाब हसन जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ ही साथ शिल्पी आनंद प्रभारी निदेशक एवं स्व लेखा नियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला सलाहकार पिंकू कुमार ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जिला समन्वयक माधवेन्द्र कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ,सभी प्रखंड समन्वयक, सभी तकनीकी सहायक ( पंचायती राज) उपस्थित थे।