जिलाधिकारी एवं विधायक ने डायलिसिस की सुविधा कक्ष का उद्घाटन किया
जहानाबाद ! जिलाधिकारी रिची पाण्डेय तथा माननीय विधायक श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने सदर अस्पताल के परिसर में संयुक्त रूप से जिलावासियों के लिए डायलिसिस की सुविधा कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए जिले में डायलिसिस की सुविधा बहुत ही आवश्यक है। उन्होनें बताया कि जिले में अपोलो डायलिसिस प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा पी.पी.पी.माॅडल पर डायलिसिस यूनिट को संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में पांच डायलिसिस की मशीनों को लगाया गया है। जिसमें चार मशीने सामान्य रोगियों के लिए तथा एक मशीन संक्रमित रोगी के लिए उपयोग में लाया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि डायलिसिस की सुविधाऐं सभी जिलावासियों को निःशुल्क तथा शुल्क सहित दोनों प्रकार से दिया जाएगा। जिसमें पूर्विक्ता प्राप्त परिवार सूची में जिन लाभार्थियों का नाम शामिल होगा उनके लिए जिला अस्पताल में सरकार निःशुल्क सेवा उपलब्ध करायेगी। इसके साथ ही सामान्य नागरिकों को डायलिसिस की सुविधा के लिए 1745/- रूपए भुगतान कर सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। माननीय विधायक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि अब जिलावासियों को डायलिसिस की सुविधा सदर अस्पताल में भी दिया जा रहा है। आप अपने प्रियजनों को तथा आस-पास के लोगों को बताए कि जिले में डयलिसिस की सुविधा है। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी, माननीय विद्यायक, जहानाबाद के साथ-साथ सिविल सर्जन, अधीक्षक, सदर अस्पताल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधिगण तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।