बघवाबाड़ी के लोग अब भी मूलभूत सुविधाओं से हैं वंचित -मुख्य सड़क अतिक्रमण के शिकार होने से परेशानी
कटिहार। नगर निगम क्षेत्र का सबसे पुराना बागवाबाड़ी मोहल्ले के लोग वार्ड में विकास नहीं होने तथा वार्ड नंबर 16 के मुख्य सड़क अतिक्रमण का शिकार होने से काफी परेशान हैं। मोहल्ले के लोगों की माने तो यह इलाका पहले वार्ड नंबर दो में आता था और कालांतर में यह वार्ड नंबर 16 हो गया है, कई बार शासन प्रशासन से मांग करने के बावजूद इस मोहल्ले में सड़कों का विकास अब तक नहीं हुआ हैं। फिलहाल इससे भी बड़ा परेशानी यह है कि मुख्य सड़क अतिक्रमण का शिकार हो रहा हैं जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होने लगा है, स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द प्रशासन के स्तर पर उन लोगों के मांग को सुनते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए विकास सुनिश्चित किया जाए। और जल्द से जल्द सड़क और नाला का निर्माण हो जिससे क्षेत्र के लोगों की परेशानी दूर हो सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी रास्ते पर लोग अतिक्रमण किए हुए हैं जिसकी सुधि लेने वाला भी कोई नहीं है स्थानीय लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला हैं। लोगों का कहना है कि इस मोहल्ले में किसी की तबीयत बिगड़ जाए तो रिक्शा भी यहां तक नहीं पहुंचता है मरीज को कंधे पर अस्पताल ले जाना मजबूरी हो जाता हैं। स्थानीय निवासियों ने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान का मांग किया है।