ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री द्वारा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
जहानाबाद ! अरवल में माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार श्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में आयोजिते ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मनरेगा में कार्य की मांग के अनुरूप मजदूरों को काम उपलब्ध कराई जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मनरेगा के तहत मिलने वाले 95 मानव दिवस का लाभ 31 मई 2023 तक उपलब्ध करान का निदेश दिया गया। सभी मजदूरों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग कराने का निदेश दिया गया। जीविका को शतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को पशु शेड बकरी शेड, सुअर शेड निर्माण कराने का निदेश दिया गया। मुख्यालय प्रखण्ड छोड़कर अन्य सभी प्रखण्डों में एक एक खेल का मैदान मनरेगा से कराने का निदेश दिया गया। सभी प्रखण्डों में जीविका ग्राम संगठन भवन का निर्माण मनरेगा योजना से कराने का निदेश दिया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वितीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक लंबित 340 आवास प्लस योजना अंतर्गत लंबित 1056 आवासों को अभियान चलाकर माह मई के अंत तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। इंदिरा आवास अंतर्गत वितीय वर्ष 2012-13 से 2014-15 तक 1397 आवासों का पूर्ण कराने के लिए जीविका दीदियों से सहयोग लेने के लिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (समूह) करपी प्रखण्ड में 155 पूर्ण है, शेष 18 कलस्टर का निर्माण कराने का निदेश दिया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अंतर्गत ओ डी एफ स्थायीत्व को बनाये रखने हेतु छुटे लाभार्थियों को शौचालय की उपलब्धता प्रदान की जाय एवं वैसे लाभुक जिनके पास शौचालय निर्माण हेतु जमीन की अनुपलब्धता है वैसे परिवार को चिन्हित करते हुए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाय। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के निर्माण गुणवतापूर्ण तेजी से कराई जाय क्षेत्र भ्रमण के क्रम में माननीय मंत्री द्वारा सकरी ग्राम पंचायत में डब्बलू.पी.यू का स्थल निरीक्षण किया गया एवं सभी उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया जल जीवन हरियाली अंतर्गत पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जितने भी कुआँ का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। उसमें गाद की सफाई अच्छी गुणवता पूर्वक कराई जाय। बैठक में जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।