RBI का बड़ा फैसला बाजार में नहीं आएंगे 2 हजार रुपए के नोट 30 सितंबर से पहले बदलें
भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने आज एक बड़ा और अहम फैसला किया है। देश में मौजूद सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है। रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अनुसार अब आरबीआई 2 हजार रुपए के नोट वापस ले लेगा। हालांकि यह नोट लीगल टेंडर रहेंगे, मतलब यह कि यह एक वैधानिक मुद्रा बनी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें, हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है। शुक्रवार को एक सर्कुलर में केंद्रीय बैंक ने कहा कि 30 सितंबर, 2023 से पहले सभी 2,000 रुपये के नोटों को बदलना होगा।
‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत निर्णय
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए. ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है। वर्ष 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिया गया था।
2018-19 में बंद हो गई थी छपाई
आरबीआई के सर्कुलर में कहा गया है, जनता के सदस्यों के लिए पर्याप्त समय प्रदान करने के लिए, सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा और / या विनिमय सुविधाएं प्रदान करेंगे। उस समय 500 और 1000 रुपये के नोट चलन में थे। 2000 रुपये के बैंकनोटों को पेश करने का उद्देश्य एक बार अन्य मूल्यवर्ग के बैंकनोटों के पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाने के बाद पूरा हो गया था। 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।
2016 में हुआ था जारी
8 नवंबर, 2016 को मंगलयान की थीम वाला 2000 रुपये का नया नोट पेश किया गया था। दरअसल, उस वक्त 500 रुपये और हजार रुपये के नोट को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद 500 रुपये और 2000 रुपये का नया नोट पेश किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.