Terrors Attack: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में पांच जवान जख्मी हो गए.
Terrors Attack In Bandipora: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में पांच जवान जख्मी हो गए. सूत्रों के मुताबिक, एक जवान की स्थिति गंभीर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का लगातार ऑपरेशन चल रहा है. सात फरवरी को ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी मार गिराया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.