3 देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी 4 दिन में 2 दर्जन वैश्विक नेताओं से मिलेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को तीन देशों की विदेश यात्रा पर रवाना हुए। पीएम मोदी सबसे पहले जापान (Japan) जाएंगे, जहां से हिरोशिमा (Hiroshima) शहर में 20 मई से शुरू हो रही जी-7 (G-7) देशों की बैठक होने जा रही है।
6 दिन, 3 देश, 40 मीटिंग
बता दें, हिरोशिमा में ही क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान व ऑस्ट्रेलिया) शिखर बैठक होने जा रही है और इसमें पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि बेहद महत्वपूर्ण इस वैश्विक मंच पर अपने हितों और मित्र देशों के कूटनीतिक दबाव के बीच पीएम मोदी सामंजस्य बनाने की कोशिश करेंगे।
रूस और चीन के मुद्दों पर रहेगी दूरी
जापान के शहर हिरोशिमा में 20 मई से शुरू हो रही जी-7 देशों की बैठक में रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने को लेकर नई कोशिश होगी और साथ ही संगठन की तरफ से जारी होने वाले संयुक्त बयान में रूस के खिलाफ जमकर बयानबाजी होने की तैयारी है। पीएम नरेन्द्र मोदी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए हिरोशिमा 19 मई को पहुंच रहे हैं लेकिन वह रूस के खिलाफ जी-7 देशों की किसी कोशिश का हिस्सा नहीं बनेंगे। वैसे जी-7 देशों की तरफ से चीन के आक्रामक रवैये के खिलाफ भी बयान जारी होने की संभावना है, लेकिन भारत की मंशा इससे भी दूर रहने की ही है।
बदला गया क्वाड का स्थान
क्वाड की बैठक पहले सिडनी में होनी थी लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने वहां का दौरा रद कर दिया है। अब चारों देशों के बीच हिरोशिमा में बैठक कराने की सहमति बनी है। हिरोशिमा में पीएम जी-7 (जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, इटली, जर्मनी व फ्रांस का संगठन) के अलावा क्वाड (अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया व भारत का संगठन) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.