यूपीएससी परीक्षा में मध्य प्रदेश के युवाओं मारी बाजी सतना की स्वाति को 15 वीं रैंक
भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम जारी कर दिए हैं, जिसमें मध्य प्रदेश के युवाओं ने बाजी मार ली है। सतना जिले की स्वाति शर्मा ने इसमें 15वीं रैंक हासिल की है। स्वाति मैहर तहसील के भटनवारा गांव की निवासी हैं और इनके पिता मैहर में ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। वहीं धार की संस्कृति सोमानी ने 49वीं रैक हासिल की है। जबलपुर में चेरीताल निवासी सुजीत जैन की बेटी सृष्टि जैन ने 165वीं रैंक हासिल की है।
प्रशासनिक सेवा के जुनून से संस्कृति बनी टापर
धार,बदनावर। बदनावर की संस्कृति सोमानी को आईएएस बनने का जुनून इतना हावी था कि उसके आचरण और व्यवहार में इसकी झलक दिखती थी। विगत दो सालों से वो प्रशासनिक सेवाओं की जमकर तैयारी कर रही थी। इस वर्ष आल इंडिया रैंकिंग में 49 वां स्थान प्राप्त किया है। उसका आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूर्ण हो गया है वह नगर की पहली आईएएस अधिकारी होगी।
धार भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी व किरण सोमानी की पुत्री संस्कृति ने यहां निजी विद्यालय से कक्षा 12 तक अध्ययन किया। संस्कृति सोमानी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। शैक्षणिक, सामाजिक सांस्कृतिक और खेलकूद की प्रत्येक गतिविधियों में भाग लेती थी और शुरू से इनका लक्ष्य था कि मैं आल इंडिया सर्विस में पद प्राप्त करूं। उसके बाद कोटा में पढ़ाई करते हुए आईआईटी बनारस में सिलेक्ट हुई। आईआईटी की पढ़ाई के बाद अच्छा खासा पैकेज इनके पास था। किंतु संस्कृति ने आईएएस को ही प्राथमिकता देते हुए दिल्ली में यूपीएससी परीक्षा की तैयारियां में जुट गई।
एचडीएफसी बैंक में आफिसर के पद पर रहते हुए आईएएस की पढ़ाई करती रही। गत वर्ष साक्षात्कार में चूकने के बाद भी उसने हिम्मत नही हारी और पुनः तैयारियों में जुट गई। इसी का परिणाम रहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के मंगलवार को सिविल सर्विस एग्जाम 2022 के घोषित परिणाम में संस्कृति को आल इंडिया लेवल पर 49 वीं रैंक प्राप्त हुई। अब जाकर उसका आईएएस बनने का सपना हुआ। आईएएस बनने पर यहां आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी गई
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.