बाड़ी में मवेशी घुसने के विवाद पर वृद्ध महिला की लाठी से पीटकर हत्या
सिवनी। केवलारी के चरगवां में पूर्व सरपंच के पुत्र ने बाड़ी में मवेशी घुसने के विवाद पर एक वृद्ध महिला की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। पति व पुत्र को भी घायल कर दिया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
चरगांव के पूर्व सरपंच के पुत्र ने दिया अंजाम
केवलारी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। बताया कि पूर्व विवाद व वर्तमान में मवेशी के विवाद के चलते चरगांव के पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह राजपूत के पुत्र सौरभ राजपूत ने इंद्र प्रसाद तिवारी के घर में घुसकर इंद्र प्रसाद तिवारी, पत्नी रुकमणी तिवारी व पुत्र मुकेश तिवारी के साथ लाठी से पीट दिया।
जब तक अस्पताल लाए, मौत हो चुकी थी
केवलारी अस्पताल में पदस्थ डाक्टर एके लकरा ने बताया कि रुकमणी तिवारी व अन्य घायलों को केवलारी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया था। जांच के बाद रुकमणी तिवारी मृत पाई गईं। इसकी सूचना केवलारी पुलिस को दी गई। बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।
आरोपित को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी
केवलारी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया है कि राजेंद्र राजपूत के घर की बाड़ी में किसी के मवेशी घुस गए थे। सौरभ राजपूत ने इंद्र प्रसाद तिवारी के मवेशी घुसने की बात कही। इसी के चलते विवाद हुआ और युवक ने इंद्र प्रसाद तिवारी के घर में घुस कर लाठी के प्रहार किया। 36 वर्षीय पुत्र का हाथ फ्रेक्चर हो गया है। इंद्र प्रसाद तिवारी को भी चोटे आई है। आरोपित सौरभ राजपूत (30) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.