एक साथ बनने वाले हैं 3 बड़े राजयोग इन राशियों पर बरसेगा पैसा ही पैसा
जून का महीना शुरू हो गया है। इस माह तीन ग्रहों के गोचर से तीन शुभ राजयोग बनेंगे। यह कुछ राशियों के लिए बेहद फायदेमंद रहेंगे। 7 जून को बुध ग्रह का गोचर वृष राशि में हो रहा है। वहीं, 24 जून को दोपहर बुध मिथुन राशि में गोचर करेगा। साथ ही बुध ग्रह 8 जुलाई तक मिथुन राशि में रहेगा, जिससे भाद्र महापुरुष राजयोग बनेगा।जब बुध वृष राशि में गोचर करेगा, तो सूर्य के साथ इसकी युति से बुधादित्य योग बनेगा। इसके अलावा, गुरु और चंद्रमा के मकर राशि में होने से गजकेसरी राजयोग बनेगा। ज्योतिष शास्त्र में इन राजयोगों को बहुत श्रेष्ठ माना गया है।
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए बुधादित्य और गजकेसरी राजयोग फलदायी रहने वाला है। इस दौरान पारिवारिक सुख में बढ़ोतरी होगी। नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे। अविवाहितों का विवाह हो सकता है। हर काम को पूरा कर पाएंगे। पारिवारिक विवाद सुलझ सकते हैं। छात्रों के लिए ग्रहों का गोचर अनुकूलता लेकर आएगा। आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी।
कर्क राशि
कर्क राशिवालों को गजकेसरी राजयोग अनुकूल परिणाम लेकर आने वाला है। सूर्य का राशि परिवर्तन प्रगति और सफलता देगा। नए स्रोतों से धन में वृद्धि होगी। पुराने निवेश से लाभ होगा। इतना ही नहीं विदेश में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। व्यापारियों को आय में वृद्धि के संकेत हैं। सामाजिक स्तर पर आपके दायरे में बढ़ोतरी होगी। मन कुछ नई चीजों को सीखने का करेगा।
कन्या राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह राजयोग बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। सभी सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहेगा। ऑफिस पर आपके काम की तारीफ होगी। वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा।
तुला राशि
ग्रहों के गोचर का मिश्रित फल प्राप्त होंग। जहां एक तरफ आप तार्किक बात करेंगे। वहीं, लंबी यात्रा करने का मौका मिल सकता है। आप किसी बड़े संस्थान से जुड़ने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। आपको पार्टनर से निकटता का एहसास होगा।
बुधादित्य योग कैसे बनता है?
कुंडली के किसी एक भाव में सूर्य और बुध ग्रह की युति से बुधादित्य योग बनता है। यह योग जातकों को सफलता और वित्त लाभ देता है।
बुध का मिथुन राशि में गोचर
बुध ग्रह का मिथुन राशि में गोचर 24 जून को होगा। यहां पर बुध 8 जुलाई 2023 तक विराजमान रहेंगे। उसके बाद कर्क राशि में गोचर करेंगे।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.