ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

डीएम ने जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में सहकारिता पदाधिकारी को शत-प्रतिशत सीएमआर जमा करवाने का दिया निर्देश

भभुआ। जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा आपूर्ति टास्क फोर्स एवं धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक आयोजित की गई एवं निम्न दिशा निर्देश दिए गए। डीएम एसएफसी द्वारा बताया गया कि इस माह 100% खाद्यान्न का उठाव हो गया है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उठाव किए गए खाद्यान्न का वितरण जन वितरण प्रणाली केंद्र के माध्यम से शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी MO को निर्देशित किया गया।
MO को विभागीय निर्देश के आलोक में प्रति माह जन वितरण प्रणाली केंद्र की जांच करने एवं जांच के समय लाभुक को निर्धारित मात्रा के अनुसार खाद्यान्न मिल रहा है कि नहीं के संबंध में वीडियोग्राफी कराते हुए जांच करने हेतु दिया गया निर्देश।
समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल उठाव का 91% खाद्यान्न का ही वितरण हो पा रहा है । जिला पदाधिकारी द्वारा कारण पूछे जाने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कई लाभुकों की मृत्यु हो जाने बाहर चले जाने आधार कार्ड नहीं होने इत्यादि समस्याओं के कारण 100% वितरण संभव नहीं हो पा रहा है । जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, भभुआ,मोहनिया को निर्देशित किया गया कि राशन कार्डों का जांच कर विभागीय नियमानुसार राशन कार्ड में सुधार करने एवं मृत व्यक्ति का नाम डिलीट करावाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पैक्सों का भ्रमण करने एवं ससमय शत-प्रतिशत सीएमआर जमा कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को शत-प्रतिशत सीएमआर जमा करवाने हेतु निरंतर अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.