ब्रेकिंग
पर्थ के ‘पठान’ बने यशस्वी जायसवाल, ऑस्ट्रेलिया में जीतेगा इंडिया, अब ना कोई शक, ना सवाल! महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद इतना महंगा हुआ गोल्ड, जानें आज का ताजा भाव कहां-कहां चल रहा आपका व्हॉट्सऐप? इस ट्रिक से लगेगा चुटकियों में पता सोमवार के व्रत में इन 5 नियमों का रखें खास ध्यान, महादेव की बनी रहेगी कृपा! क्या मोसाद के टारगेट पर आ गया हिजबुल्लाह का नया चीफ? इजराइल के हमले से मची तबाही चेहरा ही नहीं हाथ-पैर भी रहेंगे मुलायम, घर पर बना ये मॉश्चराइजर स्किन को देगा पोषण ‘मेरी जिंदगी नरक बना दी…’ गर्भवती थी रूपा, मौत से पहले सुसाइड नोट में बता गई दर्द पत्नी और 3 बच्चों का मर्डर, गुत्थी सुलझाने के लिए बरगद के पेड़ के पास पहुंची पुलिस, वहां मिली ऐसी ची... कुड़मी आरक्षण की वो गूंज, जिससे झारखंड में एक साथ निपट गईं ये तीन पार्टियां मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर

थिएटर में फिर रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा मेकर्स ने की एक टिकट के साथ दूसरी फ्री

 साल 2001 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ एक बार फिर रिलीज की गई है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म आज सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की गई है। बता दें फिल्म का सीक्वल गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज होने वाला है। इस फिल्म का पार्ट 2 के पहले फिल्म के मेकर्स ने पार्ट 1 को फिर से रिलीज करने का फैसला लिया है। अगर आपने भी अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो थिएटर में जाकर इस सुपरहिट फिल्म का मजा ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘गदर’ के प्रोड्यूसर ने फैसला किया है कि गदर एक प्रेम कथा की टिकट का दाम कम होगा।

एक टिकट पर एक मिलेगी फ्री

फिल्म मेकर्स ने टिकट का दाम 150 रुपये से ज्यादा नहीं रखा जाएगा और साथ ही एक टिकट पर एक टिकट फ्री दिया जाएगा। इस तरह से एक व्यक्ति 75रु में सनी देओल और अमीषा पटेल की इस सुपरहिट फिल्म को देख सकते हैं। इतना ही नहीं सनी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बताया है कि फिल्म की एक टिकट पर दूसरी टिकट फ्री मिलेगी। दरअसल 9 जून यानी आज फिल्म का प्रीमियर होने जा रहा है, जिसमें फिल्म की कास्ट, क्रू के साथ उनके परिवार वालों को भी बुलाया गया है। वहीं फिल्म की शकीना यानी अमीषा पटेल के जन्मदिन के खास मौके पर ये फिल्म रिलीज हुई है।

जल्द ही रिलीज होगी गदर 2

इस फिल्म में अमीषा पटेल के पिता का किरदार निभाने वाले दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी और गीतकार आनंद बख्शी के परिवार को भी प्रीमियर पर बुलाया गया है। सनी देओल ने 26 मई को अपने इंस्टाग्राम पर गदर एक प्रेम कथा का ट्रेलर शेयर किया था, जिसमें फिल्म के कुछ सीन्स थे। ट्रेलर देखकर फैंस खुशी से झूम उठे थे। कई लोगों का कहना था कि वे गदर एक प्रेम कथा थिएटर में उस समय नहीं देख पाए थे, लेकिन अब वे देख सकेंगे। वहीं गदर 2 की बात करें तो फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम जारी है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा का कहना है कि गदर एक प्रेम कथा को जैसा रिस्पॉन्स मिला था, गदर 2 को भी लोगों का वैसा की प्यार मिलेगा।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.